
jhalawar photo
गऊघाट ।परवन पिकअप वियर शेरगढ़ बांध के रीछन्दा माइनर पर पानी की अधिक आवक होने से बुधवार रात बिछालस गांव के पास माइनर की पाळ क्षतिग्रस्त हो गई। इससे कुछ खेतों में पानी भर गया।
बाद में किसानों ने स्वयं के स्तर पर मिट्टी के कट्टे डालकर पानी को रोका गया। हजारीलाल मीणा व अन्य किसानों ने बताया कि बिछालस गांव के पास पाळ क्षतिग्रस्त होने से खेतों में पानी भर गया था।
तत्काल ग्रामीणों ने मिट्टी के कटट्े डालकर पानी को बहने से रोका तथा पाल की अस्थाई तौर पर मरम्मत कराई गई। पाळ क्षतिगस्त होने के बाद खेतों में पानी भरने से किसानों में कुछ समय के लिए चिंता व्याप्त हो गई।
सूत्रों का कहना है कि कुछ किसान अवरोधक लगाकर माइनरों के बहाव को रोक रहे है, इससे टेल क्षेत्र तक पानी नहीं पहुंच रहा है।
वहीं अवरोध लगाने से माइनरों में पानी अवरफ्लो हो रहा है। इससे माइनर की पाळ भी क्षतिग्रस्त होकर टूट रही है। जगह-जगह व्यर्थ पानी बह रहा है।
टेल क्षेत्र के चौथ्या बहलवान किशनपुरा आदि गांवों में अभी तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
