झालावाड़। शहर के निकट गागरोन क्षेत्र में सोमवार को पैंथर ने खूब आतंक मचाया। उसने खेत पर आए तीन भाइयों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। यह घटनाक्रम सुबह से शाम तक जारी रहा। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम सुबह से मौके पर मौजूद रही। पैंथर को पकडऩे के लिए शाम को पिंजरा लगाया गया। उसे ट्रेंकुलाइज करने के लिए कोटा से टीम बुलाई गई है। पैंथर के हमले को देखते हुए वन विभाग व पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के रास्तों को बंद कर दिया है। लोगों को खेतों से दूर रहने की हिदायत दी है।
पुलिस ने बताया कि गागरोन क्षेत्र में करीब 11 बजे पैंथर ने शफीक मोहम्मद पर हमला कर दिया। इसके बाद पैंथर ने शाम करीब चार बजे खेत की तरफ गए शफीक के भाई युसुफ [33] और फरीद [36] पर भी हमला कर दिया। तीनों को उपचार के लिए झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अजीब सी आवाज सुनकर देखने गया घायल शफ ीक मोहम्मद ने बताया कि सुबह 11 बजे भैंस को इंजेक्शन लगवाकर वह खेत पर गया था। पास में झाडिय़ों में से अजीब सी आवाज आ रही थी। उसने पास जाकर देखा तो अचानक उस पर पैंथर ने हमला कर दिया। पैंथर के हमले से उसके कमर में पंजे के गहरे निशान हो गए। इसके बाद करीब चार बजे खेत की तरफ गए उसके भाई युसुफ और फरीद पर भी हमला कर दिया। युसुफ के सिर, गर्दन व हाथ पर गहरी चोटें आई हैं।
” गागरोन की तरफ जाने वाले रास्ते बंद करवा दिए गए है। ट्रेंकुलाइज के लिए कोटा से टीम बुलवाई है। उसके बाद ही पैंथर को पकड़ा जा सकेगा।- चेतनकुमार,उपवन संरक्षक झालावाड़
” सुबह सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंच गए थे। टीम के सामने ही पैंथर ने सड़क पार की थी। लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।- हेमराज चौधरी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, गागरोन रेंज