
मरीजों को किया पैरो पर खड़ा
मरीजों को किया पैरो पर खड़ा
-एक सप्ताह में तीन जोड़ प्रत्यारोपण किए
-छुट्टी के दिन भी कर रहे ऑपरेशन
-राजकीय एसआरजी चिकित्सालय का अस्थि रोग विभाग
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. राजकीय एसआरजी चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग की टीम इन दिनो राजकीय अवकाश के अलावा अपने साप्ताहिक अवकाश के दिन भी मरीजों के ऑपरेशन करने में जुटी है। विभाग के चिकित्सक अपनी निजी जिंदगी से ज्यादा समाज की सेवा को पहले मानते है इसलिए इन दिनो पूरी टीम सीमित ससंाधनों होते हुए भी जटिल ऑपरेशन करने में लगे रहते है इसके लिए वह दिन देखते है ना रात। देर रात तक भी ऑपरेशन थियटर में अस्थि रोग के ऑपरेशन होते देखा जा सकता है।
-एक सप्ताह में तीन जटिल जोड़ प्रत्यारोपण किए
टीम ने एक सप्ताह में जिले के झालरापाटन के निकट गांव समराई निवासी किशनलाल, खानपुर के निकट गांव खेडी वोसर निवासी नंदलाल व मनोहरथाना निवासी मोहनलाल के जोड़ों का ऑपरेशन कर उन्हे अपने पैरो पर खड़ा किया। इसमें 40 वर्षीय किशनलाल 15 साल से, 20 वर्षीय नंदलाल बचपन से व 51 वर्षीय मोहन लाल एक साल से इस बीमारी से परेशान थे।
-यह है टीम में शामिल
अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.पी.झंवर, प्रोफेसर डॉ. हरीश कुमार जैन, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. महावीर मीणा, डॉ. राघवेंद्र, डॉ. रघुवीर, डॉ. अनुकान, डॉ. मनोज मीणा, डॉ. यशपाल, डॉ. महेश शर्मा व डॉ. राजेंद्र सहित एनेस्थिया टीम में डॉ. आर.के.आसेरी, डॉ. एस.पी.चित्तोड़ा, डॉ. सुधीर शर्मा,डॉ. संजीव गुप्ता व डॉ. सलीम कुरैशी शामिल है।
-त्यौहारों के दिन भी किए ऑपरेशन
अस्थि रोग व एनेस्थिया टीम ने मकर संक्राति, होली व महाशिवरात्री सहित अन्य त्यौहारो पर भी मरीजों के ऑपरेशन किए। वर्तमान में भी वह छुट्टी के दिन भी देर रात तक ऑपरेशन में लगे रहते है।
Published on:
30 Mar 2019 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
