
सुनेल [झालावाड़]। बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफ द्दल सैफु द्दीन साहब रविवार को सुबह सुनेल पहुंचे। वे आगामी दस दिनों तक झालावाड़ और बारां जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सुनेल में उनका पांच दिन प्रवास रहेगा।
धर्मगुरु ट्रेन से सुबह मुम्बई से भवानीमंडी रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां से वे कार के काफिलों के साथ सुनेल आए। उनके दीदार के लिए बोहरा समाज के लोग उमड़ पड़े। धर्मगुरु की अगवानी के लिए पलक पावड़े बिछा दिए। पूरे रास्ते उनके सम्मान में बुर्जुग, युवा और बच्चे खड़े रहे। उनकी एक झलक देखकर कई लोगों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। बुरहानी गाडर््स व समाज के लोग व्यवस्था बनाने में जुटे हुए थे। सुनेल में धर्मगुरु का पांच दिन का प्रवास रहेगा।
पूरा कस्बा सजा
धर्मगुरु के कार्यक्रम के मद्देनजर सुनेल कस्बें में दूसरे शहरों से बड़ी संख्या में समाज के लोग आए हैं। यहां बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए विशेष तैयारियां की गई। मकानों को नया रंग रोगन कर विद्युत सजावट की गई है। कस्बें में मुंबई,नागपुर, नासिक, इंदौर, अहमदाबाद, सूरत, बुरहानपुर, दुबई, आबूधाबी, लंदन, यूएसए से बड़ी संख्या में लोग आए हैं।
सभी भवन, होटल हुए फुल
धर्मगुरु के विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए लोगों के कारण कस्बे की सभी भवन और होटल में जगह नहीं बची है। पास ही भवानीमंडी, झालरापाटन, झालावाड़ में भी होटल और भवन फुल हो गए है।
बिना पास प्रवेश नहीं
समाज के 53 वें धर्मगुरु सैयदना साहब के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए स्थानीय, बाहर से आए लोगों और काम करने वाले कार्यकर्ताओं के पहचान पत्र और पास बनाए गए हैं। धर्मगुरु के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बिना पहचान पत्र पास के प्रवेश नहीं दिया गया।
चालीस साल बाद खुले घरों के ताले.
बोहरा समाज के सुनेल में रहने वाले कई लोग बरसों पहले देश के दूसरे शहरों और विदेश में बस गए थे। उनके मकानों पर पिछले चालीस साल से ताले लगे हुए थे। वे धर्मगुरु के कार्यक्रम में शरीक होने के लिए बरसों बाद गांव आए है।
मौजूद रहे अधिकारी
शिया दाऊदी बोहरा समाज के कार्यक्रम में कार्यवाहक उपखंड अधिकारी छत्रपाल सिंह चौधरी, पुलिस उपअधीक्षक सुनील कुमार, भवानीमंडी सीआई रमेशचंद मीणा, सुनेल थानाधिकारी विष्णु सिंह सहित पिड़़़ावा, सुनेलए भवानीमंडी का पुलिस का जाप्ता तैनात रहा।
Published on:
02 Sept 2024 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
