सोजपुर. परवन बांध अकावद सड़क मार्ग पर मंगलवार सुबह सोजपुर के बीच से गुजरी रही पाइप से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली पलट गई। हालांकि उस दौरान साइड में अन्य कोई वाहन नहीं होने से बड़ा हादसा होने से टल गया, कोई जनहानि नहीं हुई। सोजपुर से बीच मुख्य सड़क मार्ग पर तलाई के समीप खरंजा एक छोर से जमींदोज होने से बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे मार्ग से बांध स्थल पर सामग्री लेकर जाने वाले भारी-भरकम वाहनों से भी दुर्घनाग्रस्त होने का अंदेशा रहता है। वहीं जमीदोज खरंजे पर बारिश के दिनों में जल भराव की समस्या रहती है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही मार्ग को ठीक करवाने की मांग की है। इससे पहले 2 अप्रेल को भी इसी जगह गिट्टी से भरे डम्पर का टायर फूटने से एक युवक के दोनों पैर चकनाचूर हो गए थे।