15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पौधों हमें प्राणवायु देते है,इनकी रक्षा करें

- आवासीय विद्यालय में रोपे जाएंगे 500 पौधे

less than 1 minute read
Google source verification

राजस्थान पत्रिका व राजकीय आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद के सीईओ शंभुदयाल मीणा व अध्यक्षता प्राचार्य अश्लेष शर्मा ने की। इस मौके पर 51 पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्कूल में राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान में 500 पौधे लगाए जाएंगे।

प्राचार्य अश्लेष शर्मा ने कहा कि स्कूल परिसर में चारदीवारी होने से सभी पौधे शत-प्रतिशत चले इसके पूरे प्रयास किए जाएंगे, शेष पौधे भी जैसे ही अच्छी बारिश होगी रोपे जाएंगे।

पौधों का महत्व समझना होगा-

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीईओ शंभुदयाल मीणा ने बरगद नीम के पौधरोपण की शुरुआत की। मीणा ने कहा कि लोगों को पर्यावरण का महत्व समझना होगा। पौधे हमें प्राणवायु देते हैं। इस समय तापमान 50 डिग्री तक पहुंच रहा है,ऐसे में लोगों को प्लांटेशन के प्रति पॉजिटिव रूख अपनाना होगा। अपने परिजनों की स्मृति में श्मशान व मंदिरों, स्कूलों आदि जगह प्लांटेशन करें। उसकी सुरक्षा करें। ये पौधे आने वाली पीढिय़ों को वर्षों तक लाभ देंगे। गोचर भूमियों पर पौधारोपण किया जा रहा है, लोग स्वत: आगे आकर अतिक्रमण हटाकर पौधारोपण करवाएं।

इन्होने भी किया पौधरोपण-

कार्यक्रम में पाठ्यपुस्तक मंडल के मैनेजर तेजबहादूर सिंह हाड़ा, व्याख्याता शिव धाकड़,शरीरिक शिक्षक प्रेमजीत सिंह राठौड़, कृष्ण मोहन शर्मा, वनिता नामा, रामस्वरूप गौड़, मनोज कुमार वर्मा, वंदना शर्मा, आशा प्रजापति, संतोष, ममता, प्रतिमा राठौर, उमा,रवीन्द्रसिंह, मुकेश मेहरा, मुकेश मीणा, रघुवीर सिंह, जितेन्द्र गोचर सहित कई लोग मौजूद रहे। अंत में आभार शिव धाकड़ ने किया।