
झालावाड़. खेल संकूल में चल रही राज्य स्तरीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता में भीलवाड़ा से खेलने आए खिलाड़ी की रविवार को ह्दयगति रूकने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार भीलवाड़ा के राजस्व विभाग में ऑफिस कानूनगो पद पर कार्यरत अब्दुल हफीज (55) रविवार शाम को खेल संकूल के बैडमिंटन कोर्ट पर अभ्यास कर रहा था। इसी बीच अचानक गिरने से उसे अन्य खिलाड़ी एसआरजी चिकित्सालय लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उनको बचाने के जतन किए, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
चिकित्सकों ने प्रथम दृष्ट्या मौत का कारण ह्दयगति रूकना बताया है। सूचना पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानीसिंह पालावत, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.आरके आसेरी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी ली।
Published on:
29 Jan 2017 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
