
वन महोत्सव में हजारों पौधे रोप कर लिया सहेजने का संकल्प
वन महोत्सव में हजारों पौधे रोप कर लिया सहेजने का संकल्प
-उल्लेखनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित
झालावाड़. जिला प्रशासन एवं वन विभाग की ओर से शनिवार को जिला स्तरीय वन महोत्सव गंाव वृंदावन के निकट वनभूमि पर आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न जिला प्रशासन, वन विभाग, स्वयं सेवी एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थिओं, स्काउट गाईड आदि द्वारा आवंला, पीपल, बड़, नीम, शीशम आदि के पौधे लगाकर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य काय्रकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार चतुर्वेदी, नगर परिषद के सभापति मनीष शुक्ला, प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष उदयभान सिंह, वन जैविक एवं वृक्ष सुधार विभाग के सह आचार्य डॉ. परमेश्वर सिंह चौहान, वन संवर्धन एवं कृषि वानिकी विभाग के सहआचार्य व विभागाध्यक्ष डॉ. एस.बी.एस पाण्डेय, राजकीय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के पूर्व डीन मधुसूदन आचार्य व कुलदीप अरोड़ा मंचासीन रहे। बाद में सैकड़ों पौधे रोपे गए व पौधारोपण के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं के प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया। सहायक उप वन संरक्षक ओमप्रकाश जांगिड़ ने कहा कि वन विभाग द्वारा प्रतिवर्ष वन महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष महोत्सव के तहत 6 हैक्टेयर में करीब 2400 पौधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही स्कन्ध वाटिका का निर्माण भी किया जाएगा। जो राजस्थान में एक अलग प्रकार की पहचान बनाएगी। वाटिका अलग-अलग पक्ंितयों में तैयार की जाएगी जिसकी प्रत्येक पंक्ति की देखभाल की जिम्मेदारी के लिए विभिन्न निजी संस्थाओं द्वारा गोद लेने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष विभाग द्वारा 15 नर्सरियों में करीब 7 लाख पौधे तैयार किए गए हैं।
-पर्यावरण संरक्षण में किया सम्मानित
पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर कार्यक्रम में सहायक वनपाल बृजमोहन मीणा, गोरधनलाल शर्मा, जुगराज मीणा, वनरक्षक सोहनराम, नरेन्द्र नागर, राजेन्द्र जाट, वृक्षपालक हीरालाल नागर, पर्यावरण कार्यकर्ता लालचन्द, प्रयास फाउण्डेशन, ग्राम वन सुरक्षा एवं प्रबंन्ध समिति दात्या, ग्राम वन सुरक्षा एवं प्रबन्ध समिति बैसार तथा ग्राम पंचायत दुर्गपुरा, राजस्थान पत्रिका संवाददाता जितेंद्र जैकी, राजकीय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, जैन सोशियल सोसायटी, इम्मानुएल स्कूल, रोटरी क्लब, लायन्स क्लब, संकल्प एकेडमी, इनरव्हील क्लब, आईएमए, साईक्लिंग वेलफेयर सोसायटी, वुमेन्स विंग्स इन्टरनेशनल क्लब, प्ले स्टोर, सिन्धी समाज, भारत विकास परिषद्, इन्टेक चेप्टर, हैल्पिंग हैण्ड सोसायटी, अग्रवाल समाज, जीएफएस, शकुन ग्रीन, स्वर्णकार समाज, कर्मचारी महासंघ, पेट्रोलियम डिलर्स एसोसिएशन, मिस्टीन रिसोर्ट तथा स्काउट गाईड के प्रतिनिधियों को भी पर्यावरण संरक्षण तथा पौधारोपण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए अतिथियों द्वारा पौधा देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप वन संरक्षक नन्दलाल प्रजापति ने पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण करने की शपथ दिलाई गई व सभी आगन्तुकों को एक-एक पौधा भेंट किया गया। संचालन जाकिर खान ने किया।
-(पत्रिका संवाददाता जितेंद्र जैकी, झालावाड़.)
Published on:
03 Aug 2019 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
