20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

Helmet Campaign : कोई विनती करता रहा तो किसी ने फोन पर जुगाड़ लगाया

झालावाड़ जिले में बिना हेलमेट बाइक सवारों पर की पुलिस ने कार्रवाई

Google source verification

एक दिन में वसूल लिए 10.51 लाख रुपए

झालावाड़. शहर व जिले में कई जगह शनिवार को सुबह से शाम तक कई दृश्य देखने को मिले। किसी चौराहे पर कोई पुलिस के सामने विनती करता रहा तो कोई फोन कर अपना जुगाड़ लगा रहा। यह सब हुआ बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों के साथ।

पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा राज्य में सघन अभियान चलाकर बिना हेलमेट बाइक सवारों के विरुद्ध कार्रवाई की। शनिवार सुबह 9 शाम 7 बजे तक जिले में झालावाड़ पुलिस द्वारा सतर्कता बरतकर सघन अभियान चलाकर बाइक सवारों के विरुद्ध ताबतोड़ कार्रवाई कर चालान बनाए।

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने समेत सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने के साथ सड़क पर बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले बाइक सवारों के विरुद्ध जिले में समस्त थाना क्षेत्रों के साथ शहर में मुख्य यातायात प्वाइंट पर चालान बनाने कार्रवाई की।

इसमें करीब 1051 चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर करीब 10 लाख 51 हजार रुपए जुर्माना वसूला। पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी के साथ बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को आगामी भविष्य में बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने की सलाह दी।

26 थानों समेत यातायात पुलिस पूरा दिन डटी रही

झालावाड़ पुलिस ने शनिवार को पूरा दिन सड़कों पर खड़ा रहकर तपती दुपहरी में सघन अभियान चलाकर चालान बनाने की कार्रवाई की। इसमें जिले के कोतवाली,झालरापाटन, अकलेरा,भवानीमंडी समेत करीब 26 थानों एसएचओ के साथ यातायात पुलिस ने कार्रवाई कर चालान बनाने की कार्रवाई की।

शहर में काटे 175 चालान

झालावाड़ में यातायात पुलिस द्वारा ट्राफिक प्वाइंट पर सतर्कता अभियान के तहत बाइक सवारों के करीब 175 चालान काटकर करीब 1 लाख 75 हजार रुपए जुर्माना वसूलने कार्रवाई की। यह जानकारी यातायात प्रभारी मोहनलाल द्वारा ने दी।