डग थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार रात नाकाबंदी के दौरान 360 ग्राम स्मैक बरामद की। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक कार भी जब्त की है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 80 लाख रुपए है। आरोपियों के पास 6 लाख 50 हजार रुपए नकद भी मिले हैं।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत रविवार रात डग पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ौद तिराहे पर एक कार की तलाशी ली। कार से 360 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने शेख अमजद (39) निवासी खंडार मोहल्ला डग, गोविंदलाल (19) पुत्र शंकरलाल निवासी दरियावपुरा थाना डग को गिरफ्तार किया है। कार से पुलिस ने 6 लाख 50 हजार रुपए नकद भी मिले हैं। पुलिस स्मैक, नकदी व कार को जब्त किया है। मामले की जांच गंगधार थानाधिकारी संदीप विश्नोई कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि संभवत आरोपी स्मैक मध्यप्रदेश से लेकर आ रहे थे। स्मैक कहां ले जा रहे, क्या ये केरियर हैं आदि के बारे में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
कार्रवाई करने वाली टीम
कार्रवाई करने वाली टीम में उन्हेल थानाधिकारी महेंद्र यादव, डग थाने के एएसआई श्रीलाल सिंह, हैड कांस्टेबल अरविंद कुमार, कांस्टेबल बृजेश कुमार, रामेश्वर सिंह, हनुमान, संतोष कुमार, महेश सिंह, विनोद कुमार, चुरामन सिंह, विष्णु कुमावत, राकेश कुमार, विनोद कुमार कांस्टेबल उन्हेल थाना शामिल रहे।