झालावाड़. शहर में मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा को लेकर रिहर्सल किया गया। इसमें खेल संकुल से रिहर्सल शुरू हुआ जो देवरी घटा तक किया गया। इसमें करीब 200 अधिकारी-जवान शामिल हुए। आगे की तरफ एक वाहन चल रहा था, पीछे जाप्ता चारों तरफ से रस्से को पकडकऱ चल रहे थे। उनके पीछे वाहनों का काफिला चल रहा था। साथ ही रास्ते को डायवर्ट किया जा रहा था। यात्रा की तरफ आने वाले लोगों और वाहन चालकों को रोककर दूसरी ओर निकाला जा रहा था। इस दौरान वीआईपी सिक्युरिटी को लेकर जानकारी दी गई। यह रिहर्सल यात्रा के आने के दिन तक किया जाएगा।
यह हुए शामिल
रिहर्सल के दौरान झालावाड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, देवेन्द्र सिंह, वृत्ताधिकारी झालावाड़, भवानीमंडी, खानपुर, पिड़ावा, थानाधिकारी कोतवाली, सदर, झालरापाटन, भवानीमंडी, मिश्रोली, पगारिया, पिड़ावा, सुनेल, रायपुर, अकलेरा, असनावर, घाटोली, रटलाई, बकानी, सारोला के साथ ही खानपुर जाप्ता, पुलिस लाइन के जवान सहित 200 जने शामिल थे।