20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

झालावाड़ में प्रेमबाई बनी जिला प्रमुख

  - छह पंचायत समितियों में भाजपा के उप प्रधान, दो में कांग्रेस के

Google source verification



झालावाड़.पंचायती राज चुनाव में झालावाड़ में एक बार फिर कमल खिला है। शुक्रवार को जिला परिषद के जिला प्रमुख पद पर भाजपा की प्रेमबाई दांगी चुनी गई। दांगी पहली बार वार्ड 12 से जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ी ओर जीती। शुक्रवार को जिला परिषद के सभागार में हुए मतदान में भाजपा की जिला प्रमुख पद की उम्मीदवार प्रेमबाई दांगी को 19 व कांग्रेस की अन्नू यादव को 8 वोट मिले। भाजपा उम्मीदवार दांगी 11 वोट से विजय हुई।

चौथी बार भी महिला के हाथ में कमान-
जिले में लगातार चार बार से महिला जिला प्रमुख बनती आ रही है। इससे पूर्व नीतू वर्मा, मनोरमा जैन, टीना भील व अब चौथी बार प्रेमबाई दांगी जिला प्रमुख बनी है। ऐसे में जिले में 20 साल से जिला परिषद की कमान महिलाओं के हाथ में रही है।

सुबह हुआ नामंाकन, दोपहर मतदान-
जिला प्रमुख पद के लिए जिला परिषद के सभागार में सुबह नामांकन हुए। सुबह 11बजे नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। दोपहर 1 बजे तक नाम वापसी का समय था। इसके बाद तीन बजे से मतदान शुरू हुआ जो पांच बजे तक चला। इस दौरान कांग्रेस के दो प्रत्याशी के देर से आने से लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा। पौने पांच बजे मतदान पूर्ण होने के बाद 5 बजे मतगणना की गई। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने विजेता प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। जिला निवार्चन अधिकारी निकया गोहाएन ने नवनिर्वाचित जिला प्रमुख प्रेमबाई दांगी को जिला प्रमुख पद की शपथ दिलाई। इस दौरान भाजपा के सभी जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे।

ये बताई प्राथमिकताएं-
नवनिर्वाचित जिला प्रमुख प्रेमबाई ने बताया कि गांवों में सड़क, चिकित्सा आदि सुविधाएं करवाना मेरी प्राथमिकता में रहेगा। मुझे जीत का पहले से पूरा विश्वास था, मतदाताओं ने मेरे ऊपर पूरा विश्वास किया अब मेरी बारी है मैं उनके विश्वास पर खरी उतरूगी।दांगी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रमुख द्वारा करवाए जाने वाले सभी विकास कार्य करवाना उनकी प्राथमिकता में है। जीत का श्रेय पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे व सांसद दुष्यंत सिंह को दिया। इससे पूर्व प्रेमबाई का भाई भागचन्द दांगी पिछली बार उपजिला प्रमुख रह चुका है। दांगी किसान परिवार से ताल्लुक रखती है।

उत्साह से लेबरेज नजर आए भाजपा कार्यकर्ता-
जिला प्रमुख परिणाम सुनने के लिए भाजपा कार्यकर्ता जीत के उत्साह से लेबरेज नजर आए।जिला परिषद के सामने कार्यकर्ता सिटी फोर लेन पर आतिशबाजी करते दिखे। तो पूर्व सीएम राजे के नाम के जोरदार नारे लगाते नजर आए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि ये पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की जीत है। जिले में पंचायत चुनाव में भाजपा को दिल खोलकर आशीर्वाद देने वाली जनता को मेरा प्रणाम।इस मौके पर जिला महामंत्री दिलीप प्रजापति, नरेन्द्रसिंह शक्तावत,डॉ.अरूणा मीणा सहित कई भाजपा कार्यकता मौजूद रहे।

सांसद ने किया स्वागत-
सांसद दुष्यंत सिंह ने एक फार्म हाउस पर जिला प्रमुख व सभी निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, श्याम सुन्दर शर्मा आदि मौजूद रहे।

जीवन परिचय-
नाम- प्रेमबाई दांगी
शिक्षा- साक्षर
पेशा- गृहिणी, खेती किसानी
राजनीतिक पृष्ठभूमि: परिवार में कोई राजनीति में नहीं। लेकिन गुराडिया निवासी प्रेमबाई पहली बार वार्ड 12 से जिला परिषद का चुनाव जीती है। प्रेमबाई का भाई भागचन्द दांगी निवासी फर्शपुरा पिछली बार भाजपा से उपजिला प्रमुख रह चुके हैं।

पंचायत समितियों में ये बने उपप्रधान

पंसं उपप्रधान पार्टी
पिड़ावा भगवती कंवर भाजपा
झालरापाटन उमाबाई भाजपा
खानपुर संतोषसुमन भाजपा
अकलेरा प्रेमनारायण कांग्रेस
डग सोनिका जैन कांग्रेस
बकानी विजयानंद भाजपा
भवानीमंडी औंकारलाल गुर्जर भाजपा
मनोहरथाना जानकी बाई भाजपा