
- जिला कलक्टर ने जिला जायजा
झालावाड़.जिले के कोलाना एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं की सौगात जिलेवासियों को जल्द मिलने की उम्मीद है। कोलाना एयरपोर्ट पर एरोप्लेन उतारने के लिए मंगलवार शाम को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने कोलाना एयरपोर्ट एक्सईएन हुकमचन्द मीणा के साथ हवाई अड्डे पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। यहां विमान उतरने की सभी तैयारियों के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। बजट में हुई थी घोषणा- पर्यटन की दृष्टि से हमारा प्रदेश, देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की अग्रणी पसंद है। ऐसे में यहां के भौगोलिक क्षेत्र में दूर-दूर तक स्थित पर्यटन स्थलों तक सुगम पहुंच बनाने के लिए सिविल एविऐशन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। इसे ही ध्यान में रखते हुए बजट में झालावाड़ हवाई अड्डे के अन्नयन, रिपेयर एवं मैंटिनेंस के कार्य कराने के लिए बजट जारी किया गया है।
कोलाना एयरपोर्ट में फिलहाल 80 सीटर विमान उतर सकते हैं। लेकिन बड़े एयरक्रॉप्ट विमान उतारने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। इसके लिए अधिकारियों द्वारा जिला कलक्टर को ओर बजट के लिए प्रस्ताव बनाने की बात कही। वर्ष 2024-25 के लिए विस्तार एवं विकास कार्य के लिए कुल 88.85 करोड का बजट मांगा है।
कोलाना एयरपोर्ट पर टैेक्सी व ड्रेनेज सिस्टम के लिए करीब 16 करोड़ रुपए की लागत से काम करवाया जा रहा है। इसमें टेक्सी वे व ड्रेनेज सिस्टम बनाया जा रहा है। कोलाना एयरपोर्ट पर 1250 मीटर यानी सवा किलोमीटर का टैेक्सी वे का निर्माण किया जा रहा है। ये 23 मीटर चौड़ा होगा। ये रनवे के पास-पास ही बनाना होता है, ताकि 200 से 300 क्षमता के बड़े प्लेन या एयरबस उतारने में कोई दिक्कत नहीं होगी। वहीं यहां करीब 7 करोड़ की लागत से ड्रेनेज सिस्टम भी जल्द बनेगा। यहां चल रहे इन कामों की जानकारी जिला कलक्टर ने एयरपोर्ट अधिकारियों से जानकारी लेकर जल्द काम पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
यहां बड़े विमान के लिए 250 गुणा 50 मीटर का प्लेटफार्म बनाया जाएगा। जहां 5 बड़े विमान एक साथ उतर सकेंगे। इसका कार्य चल रहा है। ऐसे में बड़े विमान जिनकी क्षमता 300 यात्रियों से अधिक की होगी वो भी यहां आसानी से उतर सकेंगे।
अब 80 सीटर विमान उतर सकते हैं, कोलाना एयरपोर्ट पर कई तरह के काम चल रहे हैं, जिला कलक्टर ने मंगलवार को इन कामों का जायजा लिया। यहां अभी दिन में विमान उतर सकते हैं, रात की सुविधा नहीं है। खंडिया से मुुंडेरी होते हुए एयरपोर्ट तक खराब हुई सड़क की मरम्मत के लिए रिडकोर को पत्र लिखा है।
Published on:
20 Mar 2025 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
