27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएड कॉलेज की प्राचार्य व व्याख्याता 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

- कोटा रोड स्थित डॉ. जाकिर हुसैन बीएड कॉलेज में हुई कार्रवाई

2 min read
Google source verification
 Principal and lecturer of B.Ed college arrested red handed taking bribe of 5 thousand

बीएड कॉलेज की प्राचार्य व व्याख्याता 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

झालावाड़.एसीबी टीम झालावाड़ ने कोटा रोड पर एक बीएड कॉलेज की प्राचार्य व व्याख्यता को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा ने बताया कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर झालावाड़ इकाई द्वारा मंगलवार को कार्रवाई की जिसमें डॉ.जाकिर हुसैन एमएमटीटी कॉलेज झालावाड़ की प्राचार्य डॉ.गायत्री खंडेलवाल व व्याख्याता मोहम्मद अजीज को परिवादी से 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

10 हजार रुपए की मांग की थी-
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी झालावाड़ इकाई को शिकायत दी गई कि उसकी कॉलेज में उपस्थिति पूरी दिखाने, बोर्ड परीक्षा फार्म यूनिवर्सिटी भिजवाने व इंटनशीप का लेटर जारी करने की एवज में डॉ.जाकिर हुसैन एमएमटीटी कॉलेज झालावाड़ की प्राचार्य डॉ.गायत्री खंडेलवाल व हिन्दी का व्याख्याता मोहम्मद अजीज 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहे हैं।

सत्यापन के बाद की कार्रवाई-
एसीबी टीम ने शिकायत के बाद सत्यापन एसीबी कोटा पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुपरविजन तथा एसीबी इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया। इस पर मंगलवार को एसीबी निरीक्षक रमेश आर्य द्वारा ट्रेप की कार्रवाई मय टीम की गई, जिसमें डॉ. गायत्री खंडेलवाल निवासी मामा भांजा चौराहा हाल प्राचार्य तथा मोहम्मद अजीज निवासी पायगा मोहल्ला झालावाड़ हाल हिन्दी व्याख्याता डॉ.जाकिर हुसैन एमएमटीटी कॉलेज झालावाड़ को परिवादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मामला दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जाएगा।

बीएड द्वितीय वर्ष का छात्र है परिवादी-
परिवादी बीएड का दूसरे वर्ष का छात्र है उसे इंटर्नशिप व यूनिवर्सिटी परीक्षा फार्म भिजवाने तथा उपस्थिति पूरी दिखाने आदि के नाम पर कई दिनों से परेशान किया जा रहा था। परिवादी गरीब परिवाद से होने से इतने पैसे नहीं दे पा रहा था। ऐसे में परिवादी ने एसीबी में शिकायत की। सूत्रों ने बताया कि इस तरह की शिकायत छात्र एसीबी में कर सकते हैं इसके बाद अन्य कॉलेजों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जिले में इससे पूर्व भी एक कॉलेज संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।