
झालावाड़। भारत जोड़ो यात्रा को देखने के लिए पूरे राज्य से लोग पहुंच रहे हैं। मंगलवार को सड़क किनारे खड़े धौलपुर निवासी विवेक कुमार की कठपुतली देखकर राहुल गांधी आकर्षित हो गए। उन्होंने उसे बुलाया और चलते-चलते ही कठपुतली का नृत्य देखा। इसके बाद विवेक के हाथ से लेकर उन्होंने खुद कठपुतली को नचाकर देखा।
विवेक ने बताया कि वह राजस्थान से आए कलाकारों के साथ यात्रा में कार्यक्रम प्रस्तुत करने आया था, लेकिन कार्यक्रम निरस्त हो गया। राहुल गांधी से मिलने की इच्छा थी तो इधर आ गया। हाथों में कठपुतली देखकर राहुल ने बुला लिया।
बारां से पहुंचे सहरियाओं की पूछी समस्या
यात्रा के दौरान बारां जिले के शाहाबाद से आए रमेशचंद और चंद्रीबाई से राहुल ने बात की और समस्या पूछी। उन्होंने आदिवासी सहरियाओं की जमीन को खरीदकर दूसरों के नाम करने की समस्या बताई।
उन्होंने कहा कि सहरियाओं की जमीन दूसरे के नाम रजिस्टर न हो, ऐसा नियम बनना चाहिए। इसके अलावा वनाधिकार के पट्टे देने की गति बढ़ाने और प्रधानमंत्री आवास योजना में सहरियाओं को अधिक से अधिक मकान उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर राहुल ने इस पर विचार करने व मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही।
Published on:
07 Dec 2022 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
