युवती की गुमशुदगी दर्ज
कोटा जिले के चेचट कस्बे के थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि चेचट थाना क्षेत्र से एक युवती के लापता होने की उसके परिजनों द्वारा रिपोर्ट दी गई थी। जिसकी जांच के दौरान जानकारी मिली कि यह युवती अपने प्रेमी के साथ स्वयं की मर्जी से गई है। लेकिन गुमशुदा का मामला दर्ज होने के कारण सूचना मिलने पर चेचट पुलिस की टीम एक निजी वाहन से झालरापाटन भूतेश्वर महादेव मंदिर पहुंची।
गाड़ी का शीशा टूटा
मंदिर में प्रेमी जोडा विवाह कर रहा था। पुलिस को वहां आता देख युवती सहित उसके साथ मौजूद पुरुष एवं महिलाओं ने पुलिस की टीम पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे पुलिस को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। इस घटना में पुलिस द्वारा लेकर गए निजी वाहन का शीशा भी टूट गया।
युवक-युवती दोनों बालिग
पुलिस का कहना है कि युवक और युवती दोनों बालिग है और वह स्वयं की मर्जी से विवाह करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में पुलिस उन्हें कैसे रोकेगी। पुलिस पर पत्थराव का मामला दर्ज करने की जानकारी नहीं दी। झालरापाटन पुलिस का कहना है कि चेचट पुलिस ने थाने में किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही करने की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यदि चेचट पुलिस शिकायत देगी तो कार्यवाही की जाएगी।