11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: BJP नेता की सरेराह पीट-पीटकर निर्मम हत्या, सामने आई ये बड़ी वजह, तीन गिरफ्तार… क्षेत्र में फैला है आक्रोश

Surendra Mewara Murder Case Update: झालावाड़ एसपी रिचा तोमर इस पूरे मामले को खुद लीड कर रही है।

2 min read
Google source verification

बीजेपी नेता की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, फोटो - पत्रिका

Rajasthan: झालावाड़ जिले से बड़ी खबर है। बीजेपी नेता और कारोबारी सुरेन्द्र सिंह मेवाड़ा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। हत्या की वजह भी सामने आई है जो हैरान करने वाली है। हत्यारों ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या करना कबूल किया है। कुछ अन्य आरोपी फरार हैं उनकी भी जल्द गिरफ्तारी के दावे किए जा रहे हैं। इस हत्याकांड से क्षेत्र में फैली सनसनी अब कुछ हद तक कम हो सकी है। झालावाड़ एसपी रिचा तोमर इस पूरे मामले को खुद लीड कर रही है।

सोमवार सवेरे हुई थी निर्मम हत्या, मंदिर से लौट रहे थे सुरेन्द्र सिंह

सुरेन्द्र सिंह के बेटे विकास ने पुलिस को बताया था कि सोमवार सवेरे करीब सात बजे उसके पिता सुरेन्द्र सिंह बालाजी मंदिर से लौट रहे थे। इस दौरान आरोपियों ने उन्हें घेरकर बुरी तरह से पीटा और हत्या कर फरार हो गए। इस हत्याकांड में पुलिस को ललित स्वामी नाम के आरोपी की जानकारी विकास ने दी थी। इस जानकारी को डवलप कर जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि ललित की सुरेन्द्र सिंह से रंजिश चल रही थी। दोनों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। इसी विवाद और रंजिश का बदला लेने के लिए हत्या की साजिश रची गई थी।

यह भी पढ़ें: BJP नेता की दिनदहाड़े हत्या, धारदार हथियारों से हमला कर उतारा मौत के घाट, शहर में भारी पुलिस फोर्स तैनात

तीन आरोपी अरेस्ट, अन्य की तलाश की जा रही

इस हत्याकांड के बाद तीन आरोपी ललित स्वामी, अक्षय स्वामी और तेजपाल को अरेस्ट किया गया है। ये तीनों ही मुख्य आरोपी हैं, इनके कुछ साथियों को तलाश किया जा रहा है। सामने आया कि ललित के साथ सुरेन्द्र सिंह ने दो से तीन बार मारपीट की थी और धमकाया था। इसी बात का बदला लेने के लिए ललित कई दिनों से तैयारी कर रहा था। इसके लिए ललित ने अपने परिवार के सदस्यों और कुछ साथियों को तैयार किया। उसके बाद सुरेन्द्र के डेली रूटीन के बारे में जानकारी जुटाई गई। पता चला कि वे रोज सवेरे मंदिर जाते हैं। इसी समय को टारगेट किया गया और मौका देखते ही सुरेन्द्र सिंह की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव और तनातनी का माहौल था, काफी हद तक उस पर काबू किया जा सका है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan में कत्ल, UP में मिला शव, पिता और पति दोनों बने बैरी… क्या गलती की थी 30 साल की युवती ने