27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : बड़े शहरों जैसा बनेगा राजस्थान का ये रेलवे स्टेशन, बदलेगी सूरत, 16 करोड़ रुपए खर्च होंगे

रामगंजमंडी-भोपाल रेलवे लाइन पर झालावाड़ रेलवे स्टेशन को भी अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है। इसके लिए पूरे स्टेशन की काया पलट की जाएगी।

2 min read
Google source verification
jhalawar

जगदीश परालिया
रामगंजमंडी-भोपाल रेलवे लाइन पर झालावाड़ रेलवे स्टेशन को भी अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है। इसके लिए पूरे स्टेशन की काया पलट की जाएगी। यहां अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी। योजना के तहत इस कार्य में 16 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार अमृत भारत योजना में जिले में दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर चौमहला व भवानीमंडी रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया था। अब इस योजना में झालावाड़ रेलवे स्टेशन को भी शामिल कर लिया गया है। योजना के तहत पूरे स्टेशन का पुनर्निर्माण किया जाएगा। इसके तहत यहां अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे स्टेशन पर योजना के तहत अत्याधुनिक शौचालय, लिफ्ट, फुटओवर ब्रिज, पार्किंग शेड आदि बनाएंगे। वहीं महिला व पुरुष वेटिंग हॉल भी बनाएंगे जो पूर्णतया वातानुकूलित होंगे।

वहीं रामगंजमंडी-भोपाल लाइन पर अभी ट्रेन जूनाखेड़ा रेलवे स्टेशन तक जा रही है। ट्रेक अकलेरा से आगे घाटोली रेलवे स्टेशन तक कम्पलीट है। इसका पिछले दिनों डीआरएम व अन्य अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी हो चुका। वहीं उधर एमपी सीमा में भी काम युद्धस्तर पर चल रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही ट्रेन को घाटोली रेलवे स्टेशन तक बढ़ाया जाएगा।

प्लेटफार्म बढ़ेंगे
रेलवे स्टेशन पर अभी एक नंबर प्लेटफार्म ही काम आ रहा है। अब दो व तीन नंबर प्लेटफार्म भी तैयार किए जा रहे हैं। इसका काम चल रहा है। दोनों प्लेटफार्म पूरी कवर्ड होंगे और इनके लिए एक और फुटओवर ब्रिज बनेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार झालावाड़ स्टेशन एनएसडी-5 श्रेणी के स्टेशनों में शामिल है। यहां प्रतिदिन का यात्री 1424 है। यह स्टेशन अमृत योजना में शामिल है और यहां 16.12 करोड़ रुपए के कार्य होंगे। स्टेशन का प्रस्तावित मॉडल तैयार किया है। उसी के अनुरुप पुनर्निर्माण होगा।


कोटा स्टोन उखड़ेगा और मार्बल लगेगा
रेलवे स्टेशन पर अभी कोटा स्टोन लगा हुआ है। अब अमृत भारत योजना के तहत हो रहे जीर्णोद्धार में पूरा कोटा स्टोन उखाड़ कर यहां मार्बल लगाया जाएगा। इससे रेलवे स्टेशन दमक उठेगा और खूबसूरती देखते ही बनेगी। पार्किंग के लिए बनने वाला शेड कवर्ड होगा। इससे वाहनों की सुरक्षा भी हो सकेगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के लिए भाजपा की 5वीं लिस्ट को लेकर बड़ी खबर, इनको मिल सकता है टिकट, कई को दे दी गई फोन पर सूचना

पूरा स्टेशन कवर होगा चारदीवारी में
झालावाड़ रेलवे स्टेशन अभी चारों तरफ से खुला हुआ है। ऐसे में कोई भी कहीं से आ जाता है। अब अमृत भारत योजना में पूरा स्टेशन चारदीवारी से कवर्ड किया जाएगा। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा के साथ अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लग सकेगा।

कोच गाइडेंस पोल लगे
झालावाड़ रेलवे स्टेशन पर इन दिनों बड़े स्टेशनों की तरह कोच गाइडेंस पोल लगाए जा रहे हैं। इससे यात्रियों को यह देखने की सुविधा मिलेगी की कौनसा कोच किस जगह आ रहा है। हर पोल डिजीटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं। साथ ही यहां पूरे स्टेशन परिसर में अनाउंसमेंट के लिए स्पीकर लगाए जाएंगे जो पूर्णतया कम्प्यूटरीकृत होंगे।

यह भी पढ़ें : पार्टियों को दावेदारों ने चेताया, 'पार्टी प्रत्याशी घोषित करो या नहीं, हमने तो भर दिया पर्चा'