23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Patrika….राजस्थान पत्रिका ने साकार किया ई स्कूटर का सपना

राजस्थान पत्रिका का दिल से जताया आभार

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Patrika....राजस्थान पत्रिका ने साकार किया ई स्कूटर का सपना

Rajasthan Patrika....राजस्थान पत्रिका ने साकार किया ई स्कूटर का सपना

झालरापाटन। राजस्थान पत्रिका के रीडर्स फस्र्ट ऑफ र ड्रा स्कीम के विजेता झालावाड़ निवासी रितेश अहीर को शुक्रवार को एक सादे समारोह में ई स्कूटर प्रदान किया गया। राजस्थान पत्रिका संवाददाता नलिन लुहाडिय़ा ने विजेता यादव को स्कूटर की चाबी सौंपी। झालावाड़ इंदिरा कॉलोनी निवासी रितेश अहीर ने बताया कि वह और उनका पूरा परिवार पिछले 15 वर्ष से राजस्थान पत्रिका का नियमित पाठक है उनकी दिनचर्या पत्रिका पढऩे के बाद से शुरू होती है यादव का कहना है कि पत्रिका के समाचार पूर्णतया विश्वसनीय रहते हैं इसलिए हर पाठक का पत्रिका में विश्वास है । पत्रिका समाचारों के साथ ही सामाजिक सरोकारों से जुडी गतिविधियां करवाती है जिसे समाज के हर वर्ग में इसकी गहरी पैठ है। राजस्थान पत्रिका ने ई स्कूटर का सपना साकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि पत्रिका की ओर से प्रदान किया गया ई स्कूटर का मेरे परिवार के लिए दिवाली तौहफा है। जो हमेशा याद रहेगा। दिल से मैं और मेरा परिवार राजस्थान पत्रिका के आभारी रहेंगे। उन्होंने पाठकों से अपील की है कि जिले से लेकर प्रदेश, देश-दुनिया के सम्पूर्ण समाचार पत्रिका में आते हैं।