22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather : राजस्थान के इन हिस्सों में बदला मौसम, बारिश के साथ ओले गिरे

Rajasthan Weather : राजस्थान में IMD द्वारा मौसम में बदलाव के अलर्ट के बाद दोपहर से अचानक प्रदेश के कई हिस्सों के मौसम बदल गए। इसका प्रभाव राजधानी जयपुर, अलवर, झालावाड़, झालरापाटन, भरतपुर सहित राजस्थान के कई हिस्सों में देखा गया।

2 min read
Google source verification
rajasthan-weather-rain-with-hailstorm-in-jhalawar-alwar-jaipur-and-bharatpur

Rajasthan Weather : राजस्थान में IMD द्वारा मौसम में बदलाव के अलर्ट के बाद दोपहर से अचानक प्रदेश के कई हिस्सों के मौसम बदल गए। इसका प्रभाव राजधानी जयपुर, अलवर, झालावाड़, झालरापाटन, भरतपुर सहित राजस्थान के कई हिस्सों में देखा गया।

rajasthan-weather-rain-with-hailstorm-in-jhalawar-alwar-jaipur-and-bharatpur

कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई तो कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। राजस्थान के झालावाड़ में दोपहर बाद अचानक से मौसम खराब हो गया। तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। शहर में 10 मिनट हल्की बारिश हुई।  

rajasthan-weather-rain-with-hailstorm-in-jhalawar-alwar-jaipur-and-bharatpur

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह जोरदार बारिश होने से फसलों में नुकसान हुआ। सबसे ज्यादा नुकसान धनिया में बताया जा रहा है। जिले में झालरापाटन, अकलेरा, खानपुर, सुनेल आदि जगह बारिश हुई।

rajasthan-weather-rain-with-hailstorm-in-jhalawar-alwar-jaipur-and-bharatpur

जिले के झालरापाटन कस्बे में बेर के आकर के ओले गिरे। इन दिनों सरसों व धनिया की फसल किसान काटने में लगे हुए है, ऐसे में सरसों व धनिया में काफी नुकसान हुआ है।

rajasthan-weather-rain-with-hailstorm-in-jhalawar-alwar-jaipur-and-bharatpur

वहीं झालावाड़ के खानपुर कस्बे हल्की बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे हल्की बारिश का दौर घंटो जारी रहा। अलवर के पिनान में ओले गिरे हैं। जहां किसानों के फसल को नुकसान बताया गया है।