
नाबालिग के साथ दुष्कर्म, अभियुक्त को 20 वर्ष का कठोर कारावास
झालावाड़.विशिष्ट न्यायाधीश (पॉक्सो) दो ब्रिजेश पंवार ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को दोषी ठहराते हुए 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई। उस पर 2 लाख 30 हजार रुपए जुर्माना भी किया। लोक अभियोजक रामहेतार गुर्जर ने बताया कि पीड़िता के पिता ने भवानीमंडी थाने में अक्टूबर 2020 में रिपोर्ट दी थी कि उसकी चौदह वर्षीय पुत्री से खारपां निवासी रामेश्वर वर्मा चोरी छिपे बात करता था। वह उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्जकर लड़की को दस्तयाब किया। शक के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने अनुसंधान के बाद 11 अक्टूबर 2020 को पीडि़ता को दस्तयाब किया। पीड़िता ने बयान में बताया कि अभियुक्त रामेश्वर उसे मोटर साइकिल पर बिठाकर यूपी ले गया था, वहां रामेश्वर ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस मामले में सुनवाई के बाद न्यायालय ने अभियुक्त को दोषी माना और उसे 20 वर्ष कठोर कारावास व दो लाख तीस हजार रुपए के अर्थ दंड से दंडित किया।
नगरपरिषद झालावाड़ में आज से होगा महात्मा गांधी सेवा प्रेरको का चयन
झालावाड़.नगरपरिषद झालावाड़ के 45 वार्डो में शांति एवं अंहिसा विभाग द्वारा महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों का चयन किया जाएगा। आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि आवेदनकर्ताओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया था वह निर्धारित तिथि एवं समय पर मूल दस्तावेज व आवेदन फॉर्म के साथ निर्धारित स्थान पर उपस्थित होंवे। गुरुवार को वार्ड 1से 15 के अभ्यर्थियों के सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक न गरपरिषद झालावाड़ में दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। वहीं वार्ड 16 से 30 के साक्षात्कार व दस्तावेज सत्यापन शुक्रवार को होंगे। वार्ड 31 से 45 के साक्षात्कार व दस्तावेज सत्यापन शनिवार को होंगे।
बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर तकनीकी सहायक को किया बर्खास्त
झालावाड़.जयपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय पिड़ावा में लंबे समय से बिना सूचना के अनपस्थित रहने पर एक कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। जयपुर डिस्कॉम के कार्मिक अधिकारी ने बताया कि तकनीकी सहायक ओमप्रकाश भारती को नोटिस व सूचना भी दी गई है, फिर भी बिना सूचना के कई दिनों से अनपस्थित रहने पर भारती को निगम सेवा से बर्खास्त किए जाने के आदेश जारी किए गए।
Published on:
13 Sept 2023 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
