18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम का बैंड, भस्म रमैया मंडल के कार्यकर्ता शोभायात्रा में लगाएंगे चार चांद

शोभायात्रा शहर के मंगलपुरा, गढ़ दरवाजा, सर्राफा बाजार होती हुई राड़ी के बालाजी पहुंचेगी।

2 min read
Google source verification

चैत्र नवरात्रा महोत्सव 2025 को लेकर महावीर सेवादल श्री राड़ी के बालाजी के तत्वावधान में दस दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। सेवा दल के अध्यक्ष संजय जैन ताऊ ने बताया कि कार्यक्रमों की शुरुआत 29 मार्च दोपहर 3 बजे रामायण जी की शोभायात्रा के साथ होगी। शोभायात्रा पंचमुखी बालाजी से पूजा अर्चना के बाद शुरू होगी। इसमें रतलाम का बैंड अपनी धुनों से लोगों को मंत्रमुग्ध करेगा। साथ ही भस्म रमैया मंडल के कार्यकर्ता अपना प्रदर्शन करेंगे।

चैत्र नवरात्रा महोत्सव 2025 को लेकर महावीर सेवादल श्री राड़ी के बालाजी के तत्वावधान में दस दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। सेवा दल के अध्यक्ष संजय जैन ताऊ ने बताया कि कार्यक्रमों की शुरुआत 29 मार्च दोपहर 3 बजे रामायण जी की शोभायात्रा के साथ होगी। शोभायात्रा पंचमुखी बालाजी से पूजा अर्चना के बाद शुरू होगी। इसमें रतलाम का बैंड अपनी धुनों से लोगों को मंत्रमुग्ध करेगा। साथ ही भस्म रमैया मंडल के कार्यकर्ता अपना प्रदर्शन करेंगे।

शोभायात्रा शहर के मंगलपुरा, गढ़ दरवाजा, सर्राफा बाजार होती हुई राड़ी के बालाजी पहुंचेगी। 30 मार्च को संगीतमय सुंदरकांड होगा। 31 मार्च को स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन व नृत्य का कार्यक्रम होगा। एक अप्रेल को जादूगर सम्राट हेरी का अपना मायाजाल दिखाएंगे।

कन्हैया मित्तल की भजन संध्या 2 अप्रेल को

कार्यक्रमों की शृंखला में 2 अप्रेल को अंतरराष्ट्रीय भजन गायक कन्हैया मित्तल श्रोताओं को अपने भजनों से भाव विभोर करेंगे। मित्तल अपने प्रसिद्ध भजन जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे के साथ श्रीकृष्ण, खाटू श्याम व हनुमानजी के भजन सुनाएंगे। 3 अप्रेल को नागौर के कलाकारों द्वारा लोक नृत्य व सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। 4 अप्रेल को राजस्थान सांस्कृतिक संध्या में चरी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, घूमर नृत्य तथा भवाई नृत्य आदि की प्रस्तुति होगी।

कवि सम्मेलन 5 को

5 अप्रेल को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। इसमें देश के जाने-माने कवि कविता पाठ करेंगे। 6 अप्रेल को ब्रज की होली, फूलों की होली खेली जाएगी। 7 अप्रेल को विजयादशमी पर्व मनाया जाएगा। इस दिन पंचमुखी बालाजी से शोभायात्रा विभिन्न झांकियों व अखाड़ों के साथ निकाली जाएगी। इसके बाद 35 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इस दौरान भव्य आतिशबाजी भी होगी।