
बच्चे का डीएनए टेस्ट बना आईबी अधिकारी चेतन की हत्या की वजह
- एक दिन के रिमांड पर सौंपा
झालावाड़.आईबी ऑफिसर चेतन प्रकाश गलाना की हत्या के मामले में उसकी पत्नी अनिता मीणा के भी लिप्त पाए जाने पर सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जिसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा। हत्या का प्रमुख कारण लंबे समय से चला आ रहा प्रेम प्रसंग व अनिता के बच्चे का परिजनों द्वारा डीएनए टेस्ट कराने की वजह माना जा रहा है।
हत्या में अनिता की रही अहम भूमिका-
अनुसंधान अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छगनसिंह राठौड़ ने बताया कि
आरोपी अनिता मीणा की हत्याकांड में अहम भूमिका रही है। चेतन की हत्या के लिए प्रवीण द्वारा शाहरूख खान को सुपारी देने पर उसके दिल्ली से आने-जाने, दिल्ली का पता व किस ट्रेन से कब आना जाना होगा यह सारी जानकारी अनिता ही प्रवीण को उपलब्ध कराती थी। 25 दिसम्बर को चलती ट्रेन से धक्का देकर मारने, 4 व 5 जनवरी को झालावाड़ से रामगजमंडी आते जाते समय ट्रक की टक्कर देकर मारने, 22 जनवरी को दिल्ली स्थित निवास पर जाकर हत्या करने तथा 14 फरवरी को हत्या के दिन चेतन के बारे में सारी जानकारी प्रवीण को उपलब्ध कराई।
अनिता ने किए थे सबूत नष्ट-
अनुसंधान अधिकारी राठौड ने बताया कि हत्या की वारदात के बाद जांच के दौरान उसके मोबाइल का एनॉलिसिस किया तो उसमें मृतक व अनिता के मध्य तनावपूर्ण दांपत्य जीवन के बारे में सोशल मीडिया पर कई जानकारी थी। जिसे अनिता मीणा ने नष्ट कर दिया था। इससे उसके वारदात में शामिल होने का संदेह प्रगाढ़ हो गया था। अनिता ने तफ्तीश के दौरान बताया कि प्रवीण राठौर ने ही उससे बचाव के लिए ऐसा करने को कहा था।
प्रेम प्रसंग ने ले ली जान-
अनिता मीणा व प्रवीण राठौर बचपन से ही एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे। अनिता ने पूछताछ में बताया कि वो सातवीं में पढ़ती थी तभी से प्रवीण को जानती है। 2008 में अनिता का थर्ड ग्रेड शिक्षिका के पद पर चयन हो गया। उसी साल प्रवीण की भी नौकरी पुलिस विभाग में लग गई तो प्रवीण ने प्यार का इजहार कर शादी का प्रस्ताव रखा। लेकिन घरवालों के नहीं चाहने पर ये संभव नहीं हो सका। जनवरी 2011 में अनिता की शादी चेतनप्रकाश गलाना से हुई थी। उसी साल प्रवीण की भी शादी हो गई। दिसम्बर 2014 में प्रवीण की पत्नी का भी अध्यापिका के पद पर चयन हो गया और उसकी भी पोस्टिंग अनिता के स्कूल असनावर हो गई। तब अनिता की दुबारा प्रवीण से मुलाकात हो गई और वो आपस में एक दूसरे के निकट आ गए। दोनों को रोजाना साथ देखकर लोग कोई बात ना सोंचे इसलिए अगस्त 2015 में रक्षाबन्धन पर अनिता ने प्रवीण के राखी बांधी और पति चेतन से भी परिचय कराया। 21 जनवरी 2017 को अनिता व प्रवीण के मध्य शारीरिक संबंध कायम हुआ इसके बाद वो एक दूसरे से नियमित मिलने लगे। मृतक चेतन इन संबंधों से अनजान था। अनिता अपने माता पिता के गायत्री कॉलोनी स्थित निवास पर रहती थी। जून 2017 में प्रवीण ने अनिता को हाउसिंग बोर्ड में नया मकान दिलवाया उसके बाद अनिता वहां पर रहने लगी और प्रवीण का वहां पर बेरोकटोक आना जाना जारी रहा।
नेपकिन भी बदलता था प्रवीण-
अक्टूबर में अनिता के संजीवनी अस्पताल में डिलेवरी हुई। वहां प्रवीण की लगातार मौजूदगी रही जहां प्रवीण ने बच्चे के नेपकिन भी बदले हैं। प्रवीण और अनिता के मध्य इतनी नजदीकी देखकर मृतक चेतन व उसके परिजनों ने इस बात का ऐतराज किया और प्रवीण से दूरी बनाने के लिए बोला। लेकिन अनिता व प्रवीण के रिश्तों में कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इससे पति चेतन का अनिता व प्रवीण के प्रति शक पैदा हो गया इस मामले को लेकर इनके दांपत्य जीवन में भारी तनाव उत्पन्न होकर आए दिन लडाई झगडा होने लगा। इसी के चलते 7 नवम्बर 2017 को अनिता ने आत्महत्या करने का नाटक किया ताकि घर वाले उससे कुछ नहीं कहें।
चेतन को रास्ते से हटाने के लिए दी सुपारी-
मृतक चेतन प्रवीण की नजरों में खटकने लगा उसने चेतन को उसके व अनिता के रास्ते से हटाने का प्लान बनाकर शाहरूख खान को 3 लाख रूपए में चेतन की हत्या की सुपारी दी। इसपर शाहरूख अपने साथियों फरहान व प्रिन्स के साथ चेतन को मारने के लिए दो बार दिल्ली गए जिसमें सफल नहीं होने पर 4 व 5 जनवरी को ट्रक की टक्कर देकर मारने का प्रयास किया उसमें भी कामयाब नहीं हुए। तो 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन रामगंजमण्डी से ट्रेन का पीछा कर हाउसिंग बोर्ड के रास्ते से अपहरण कर केटामाईन इंजेक्शन के हैवी डोज लगाकर अरोपियों ने चेतन की हत्या कर दी।
हत्या के बाद ले लिया था मोबाइल-
प्रवीण ने अनिता मीणा को उससे बातें करने के लिए स्वयं की आईडी पर सिम व मोबाईल दे रखा था। जिसे अनिता अपने पति से छिपाकर रखती थी और प्रवीण से बातें करती थी। चेतन की हत्या के बाद प्रवीण ने मोबाईल वापस ले लिया।
प्यार में हो गए अंधे-
जांच में सामने आया कि प्रवीण अनिता के प्यार में इतना डूब गया कि वो उसके पति चेतन से बेइंतहा नफरत करने लगा। मृतक चेतन अपनी पत्नी को आई लव यू का मैसेज करता तो प्रवीण उसका रिप्लाई भी नहीं करने देता था। वह नहीं चाहता था कि अनिता किसी से भी बात करें और संबंध रखे। अनिता के उसके पति चेतन के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हुए फोटो भी प्रवीण ने हटवा दिए थे। वह कभी भी अनिता का मोबाईल चैक कर लेता था। अनिता के उसका साथ नहीं देने पर अपने प्यार की दुहाई देकर आत्महत्या कर लेने की धमकी भी देता था जिससे अनिता कुछ सही गलत का फैसला नहीं कर सकी और जैसे प्रवीण चाहता उसका साथ देती रही।
हत्या के बाद भी रहा संपर्क
- मृतक चेतन की हत्या के बाद भी अनिता मीणा व प्रवीण राठौर के संबंध यथावत बने रहे। प्रवीण उसे कहता रहा कि चेतन की पोस्टमार्टम और विसरा जांच में कुछ भी नहीं आएगा। इस दौरान कई कानूनविज्ञों से भी दोनों ने सम्पर्क किया और इस प्रकरण से बचने व महादेव मीणा के खिलाफ केस करने के संबंध में राय जानी। अभी भी प्रवीण राठौर अनिता के सम्पर्क पर इंटरनेट कॉलिंग से जुड़ा हुआ था। अभी पुलिस प्रवीण राठौर की तलाशी में लगी हुई है मोबाईल मिलने पर प्रवीण के संबंध में कई अहम सुराग मिलेंगे।
डीएनए टेस्ट की बात बनी मुख्य कारण-
पूछताछ पर अनिता ने बताया कि उसके पति चेतन को छोटे वाले बच्चे पर भी शक था कि वो उनका नहीं है और इस मामले पर कई बार उनके आपसी क्लेश व लड़ाई झगड़ा भी हुआ। इस पर चेतन व उसके परिजनों ने बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की बातें की तो अनिता व प्रवीण को इनके संबंधों का राज खुलने का डर हो गया इसके लिए चेतन को रास्ते से हटाना जरूरी हो गया था।
Published on:
26 Jun 2018 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
