23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्शीवाद लिया और व्यापारी को चकमा देकर ले उठा सोनें के आभूषण

आरोपी ने सीआईडी अधिकारी का दिखाया परिचय पत्र

2 min read
Google source verification
आर्शीवाद लिया और व्यापारी को चकमा देकर ले उठा सोनें के आभूषण

received-ardor-and-carry-gold-jewelery-by-dodging-the-merchant

झालरापाटन. कस्बे के व्यापारी से मंगलवार को अज्ञात जना चकमा देकर सोने की अंगुठियां और चैन ठगकर चंपत हो गया।
चौपडिय़ा बाजार निवासी प्रिटिंग प्रेस व्यवसायी महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि मंगलवार शाम 4 बजे वह बाइक में पेट्रोल भराकर दुकान लौट रहे थे, अचानक उनके पीछे ही बाइक से आ रहा एक जना उनसे बातें करता हुआ आया और आगे उन्हें रोक लिया। उसने हेलमेट उतारकर अपने आप को सीआईडी अधिकारी बताते हुए परिचय पत्र दिखाया और उनके पैर छुए। उसने कहा कि इन दिनों स्वर्ण आभूषण व नोट छीनकर ले जाने की वारदातें हो रही हैं। आप हाथ में पहनी तीनों अंगुठियां व चैन खोलकर जेब में रख लो। इसी दौरान उसने सामने खड़े एक अन्य व्यक्ति को बुलाया और उससे भी यही बात कहते हुए उसके आभूषण भी रूमाल में रखाकर जेब में रख दिए। इससे उन्हें इस व्यक्ति पर विश्वास हुआ। फिर भी उन्होंने उससे कहा कि वह घर जाते ही इन्हें खोलकर रख देंगे। इस पर भी वह नहीं माना और अपने हाथ से चैन व अंगुठियां खुलाते हुए उसने इन्हें उनके पास मौजूद रूमाल में रखवा दी। व्यापारी ने जेवर के साथ ही रोजमर्रा की दवा, सिक्के आदि भी रूमाल में रख दिए। व्यक्ति ने कहा कि आप यह माल एक दो दिन बाद खोलना और यह कहकर चला गया। घर आकर उन्होंने रूमाल खोलकर देखा तो इसमें से आभूषण गायब थे, और सब चीजें यथावत थी। व्यापारी ने बताया कि ठगी करने वाला व्यक्ति 40-45 वर्ष की उम्र था।
शहर थाना प्रभारी जगदीश चंद ने बताया कि व्यापारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अलग अलग टीमें रवाना की हंै। इससे पूर्व भी 20 मई को फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर मॉडल बस स्टैण्ड से चित्तौडगढ़ निवासी रमेश बंजारा के गले से सोने का ताबीज व इसी दिन सूर्य मंदिर के पास से असगर अली बोहरा से 6 हजार रुपए नकद व सूलिया चौकी तिराहा से बिस्तुनिया निवासी कालूलाल जैन से 6 हजार रुपए की ठगी की गई। इस मामले में पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया था। इससे पूर्व 20 अप्रेल को पुरानी सब्जीमंडी में फूलमाला बेच रही महिला पार्वती बाई सुमन के गले से साढ़े तीन तोला सोने की चैन ठगकर ले जाने की वारदात हुई थी।