
सरपंच संघ ने की 20 हजार रुपए मासिक वेतन की मांग
.सरपंच संघ ने शुक्रवार को आठ सूत्री मांग पत्र जिला कलक्टर को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राज्य वित्त आयोग का करीबन 600 करोड़ रूपए वितीय वर्ष 2022-23 एवं 2800 करोड़ रूपए करीबन वित्तीय वर्ष 2023-24 का बकाया ग्राम पंचायत में दिलवाया जाएं।
मनरेगा सामग्री का बकाया भुगतान 2022-23 का 1000 करोड़,2023-24 का करीब 3000 करोड़ रूपए का भुगतान सम्पूर्ण जिला में जारी किया जाएं। वित्त आयोग की 2023-24 की राशि करीबन 2000 करोड़ रूपए की प्रथम एवं द्वितीय किस्त जारी की जाएं। मनरेगा योजना के अन्तर्गत ऑन लाईन हाजरी में श्रमिक नियोजन एवं उपस्थिति दर्ज करने में आ रही है समस्याओ को ऑफ लाईन उपस्थित अनुमती की जाएं, 20 कार्यों पर लगी हुई रोक हटाई जाए।
जल जीवन मिशन योजना का सम्पूर्ण संचालन जलदाय विभाग को दिया जाएं। पेयजल विद्युत कनेक्शन को व्यवसायिक श्रेणी से हटाकर कृषि श्रेणी में करने, प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति,खाद्य सुरक्षा पोर्टल चालू करने, सरपंचों का मानदेय बढ़ाकर 20000 हजार करने, 50 फीसदी राशि पेंशन के रुप में दिए जाने व बैठक भत्ता 500रुपए दिए जाने की मांग की।15फरवरी तक मांगे नहीं मानने पर 15 फरवरी से ग्राम पंचातयों में तालाबंदी की जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में संघ के पदाधिकारी अर्जुन सिंह गौड,रोड सिंह,ईश्वर सिंह, रामचंद्र स्वामी,राय सिंह लोधा,कमलेश पाटीदार,अशोक गुर्जर,हरिराम गोचर,सिद्धू,अर्जुन सिंह,मदन सिंह,ईश्वर सिंह,लाखन सिंह,रमेश दांगी,गोपाल दांगी,भगवान गुर्जर,कालू पोसवाल आदि मौजूद रहे।
नरेश मालव को सामाजिक न्याय मंत्री के विशिष्ट सहायक लगाया
झालावाड़. अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार मालव को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत के विशिष्ट सहायक लगाया गया है। ये आदेश शुक्रवार को कार्मिक विभाग द्वारा जारी किए गए।
सड़क हादसे में घायल की इलाज के दौरान मौत
झालावाड़. जिले के झालरापाटन थाना क्षेत्र में 5 फरवरी को सड़क हादसे में घायल की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कंवरपुरा थाना असनावर निवासी राके श(28)पुत्र रामप्रसाद भील की बाइक फिसलने से गंभीर घायल हो गया था, जिसकी शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
Published on:
09 Feb 2024 09:09 pm

बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
