
ग्राम पंचायत सिलेहगढ़ की सरपंच उषा कुंवर की पहल पर पंचायत क्षेत्र एवं उनके निवास स्थल गांव मरलावदा में बिजली चोरी रोकने के लिए घर घर कनेक्शन कराकर लोगों को चोरी बन्द करने के लिए प्ररित किया।
सरपंच की पहल रंग लाई और गांव के लोगों ने जागरुक होकरे घरों में कनेक्शन कराकर बिजली चोरी नहीं करने की बात दोहराई। अगस्त में जयपुर डिस्काम द्वारा मरलावदा गांव के सभी 200 घरों में विद्युत कनेक्शन कर दिए थे। लगातार सतर्कता टीम ने चैकिंग भी की, लेकिन गांव में कोई भी व्यक्ति चोरी करते नहीं मिला।
इस पर डिस्कॉम द्वारा मरलावदा गांव को माडल गांव घोषित कर 24 घंटे बिजली देने का वादा किया, साथ ही 30 सितंबर को मुंबई में सम्पन्न हुए विभाग के वार्षिक अधिवेशन में सरपंच उषाकुंवर को सम्मानित किया। सरपंच ने बताया कि सभी गांव वालों के सहयोग से यह सम्मान मिला है।
Published on:
02 Oct 2016 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
