26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

Rajasthan Nurses : नर्सेज का सेटेलाइट अस्पताल में प्रदर्शन, 2 घंटे कार्य का बहिष्कार

राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में आंदोलन

Google source verification

झालरापाटन. राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में नर्सिंग कर्मियों ने मांगों को लेकर बुधवार को राजकीय सेटेलाइट अस्पताल में 2 घंटे तक कार्य का बहिष्कार किया। साथ ही नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और आक्रोश जताया।

चिकित्सालय के नर्सिंग कर्मी राधेश्याम पाटीदार, ललित गुर्जर, अरुण श्रृंगी, लोकेश मीणा, अल्ताफ अली, मनोज मीणा, जोएब अली, केबी पाटीदार, राजकुमार सुमन, अरविंद कुमार, गिरिराज शर्मा, आशुतोष वर्मा, सुरेंद्र राठौर, हंसराज सुमन, सीमा सोनी, दीप कवर, रेखा नाथ, मयंक रघुवंशी, परवेज खान, महेश पारेता, राजीव वर्मा, अमित डोई, मुकेश, कुमारी कल्पना वर्मा, रेखा मीणा, शाकिर हुसैन, विधि वर्मा की अगुवाई में अन्य नर्सिंग कर्मी बुधवार सुबह अपने कार्य का बहिष्कार कर चिकित्सालय परिसर में एकत्र हुए। जहां इन्होंने मांगों को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वह लंबे समय से राज्य सरकार से वेतन भत्तों की विसंगति दूर करने, नर्सेज संवर्ग कैडर का पुनर्गठन करने, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण एवं प्लेसमेंट एजेंसी से भर्ती पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने, पदनाम परिवर्तन करने, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, नर्सिंग ऑफिसर एवं नर्सिंग ट्यूटर का पद राजपत्रित करने, समय बद्द पदोन्नति करने, नर्सिंग अधीक्षक, प्रधानाचार्य, नर्सिंग पदों की प्रशासनिक भागीदारी के लिए वेतन आहरण, वितरण संबंधी अधिकार सुनिश्चित करने, समय बद्द पदोन्नति लागू करने, लंबित राज्यादेश जल्दी जारी करने, सेवारत विभागीय उच्च प्रशिक्षण, नर्सिंग शिक्षा सेवाओं का सुदृढ़ीकरण करने, नर्सिंग संवर्ग को प्रोत्साहन देने की मांग की। नर्सिंग कर्मियों ने बताया कि उनकी मांगों का शीघ्र ही निस्तारण नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। मांगों को लेकर कर्मचारियों ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन दिया।