23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंद्रभागा में पशुपतिनाथ मंदिर के पास रविवार को होगा श्रमदान

संगठनों के कार्यकर्ता नदी की सफाई करेंगे

4 min read
Google source verification
JHALRAPATAN

संगठनों के कार्यकर्ता नदी की सफाई करेंगे

झालरापाटन. राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत हठीले हनुमान पशुपतिनाथ सेवादल व नगरपालिका प्रशासन के तत्वावधान में रविवार को चंद्रभागा नदी की पशुपतिनाथ मंदिर के यहां श्रमदान कर सफाई की जाएगी। इस कार्यक्रम में पशुपतिनाथ सेवादल, स्वच्छता मित्र के साथ ही कस्बे के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता श्रमदान कर नदी की सफाई करेंगे।
सेवादल अध्यक्ष पंडित सुरेश शर्मा ने बताया कि मोक्षदायिनी चंद्रभागा नदी का धार्मिक दृष्टि से काफी महत्व है। नदी में अभी पशुपतिनाथ मंदिर के पास कमल की बेले व जलकुंभी होने से इसका पानी प्रदूषित हो रहा है, इसकी सफाई श्रमवीर श्रमदान के माध्यम से करेंगे।

खेत पर रखी 7 लाख की कृषि जिंस चोरी कर बेची, मामला दर्ज
खानपुर. पुलिस ने न्यायालय से प्राप्त इस्तगासे पर कस्बा निवासी एक जने के खिलाफ खेत में रखी 7 लाख रुपए की कृषि जिन्स चुराकर बेचने का मामला दर्ज किया।
सारांश जैन ने इस्तगासे में बताया कि उसके द्वारा दिगम्बर जैन परमार्थिक ट्रस्ट की 52 बीघा जमीन को करीब 5 लाख रुपए में मुनाफ काश्त की थी। परिवादी द्वारा उक्त आराजी में चने व सरसों की फसल बोकर फसल कटाने के बाद करीब 200 कट़्टे सरसों, 60 कट्टे चने के खेत में रखे थे। 29 मार्च को उसके निजी कार्य से बाहर जाने पर कस्बे के बड़ा बाजार निवासी संजय जैन खेत पर पिकअप में 7 लाख की कृषि जिन्स को भरकर ले गया।
फरियादी ने बताया कि इस संबंध में खानपुर थाने में उनकी और से प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई नहीं किए जाने पर न्यायालय में परिवाद पेश किया। पुलिस ने आरोपित संजय जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।

शोरती में प्राण-प्रतिष्ठा की
मनोहरथाना/चन्दीपुर. ग्राम पंचायत शोरती में पंच कुंडी महायज्ञ और बाल मुकुंद भगवान प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, विमान आवागमन, हेमाद्रि स्नान, कलश यात्रा, हवन शांति, अभिषेक पूर्णाहुति हुई। इससे पूर्व तीन मंदिरों का जीर्णोद्धार किया। यज्ञ आचार्य पंडित श्री पुरुषोत्तम नागर ने संपन्न कराया। इसमें 5 दिन तक 11 ब्राह्मणों ने हवन शांति माला जाप रामायण पाठ किया। अंतिम दिन प्रसादी का वितरण किया।
कलशारोहण किया
भवानीमंड़ी. समस्त फूल माली समाज द्वारा खोती चौराहा पर स्थित मंदिर में श्रीराम जानकी, शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा कर कलशारोहण किया। अध्यक्ष छोटूलाल मोरी व गोविदराम ने बताया कि शुक्रवार सुबह 12 बजे पण्डित दीपक गौतम ने मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की। इससे पूर्व तीन दिवसीय कार्यक्रम किए।

खेत पर काम करते करंट लगा, किशोर की मौत
झालावाड़. सुकेत थाना क्षेत्र के अरनिया कलां गांव में शुक्रवार को खेत पर कार्य करते समय करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई। चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि अरनिया कलां गांव के आकाश (17) पुत्र धन्नालाल गुर्जर को खेत पर कार्य करते समय करंट लग जिसे परिजन एसआरजी चिकित्सालय लेकरआए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस पर शव परिजनों को सौंप दिया।

बागोद से अतिक्रमण हटाने की मांग
झालावाड़. बसपा ने कलक्टर को ज्ञापन देकर जिले के पनवाड़ क्षेत्र के गांव बागोद में बैरवा समाज के माताजी के मंदिर पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। बसपा के जिला प्रभारी मकसूद मंसूरी की अगुवाई मे दिए ज्ञापन में बताया कि इसकी शिकायत थाना व तहसील में भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई।

हत्या के आरोपियों की हो गिरफ्तारी
झालावाड़. जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के गांव दोबड़ी निवासी जगदीश भील ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर उसके पुत्र की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मंाग की। ज्ञापन में बताया कि उसके पुत्र अनिल भील की 19 मई को हत्या कर दी गई इसके आरोपी मुकेश व उसके साथियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई नही की व छोड़ दिया।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 13 जुलाई को
भवानीमंडी. बिड़ला कॉलेज में 13 जुलाई को राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता होगी। प्राचार्य मुनेश शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों को 30 जून तक फॉर्म भर कर जमा कराना होगा। परीक्षा नि:शुल्क है।

शर्मा को डॉ. वाकणकर रजत अलंकरण सम्मान
झालावाड़. भोपाल की कला समय संस्कृति एवं शिक्षा समिति व दशपुर प्राच्य शोध संस्थान मन्दसौर की ओर से गुरूवार रात भोपाल के स्वराज भवन में पुरातत्त्ववेत्ता डॉ. वाकणकर जन्मशती वर्ष समारोह में 'डॉ. वाकणकर रजत अलंकरणÓ से झालावाड़ के इतिहासकार ललित शर्मा को सम्मानित किया गया। शर्मा को यह सम्मान उनक
े हाड़ौती मालवा के राष्ट्रीय परिवेश में ऐतिहासिक खोज, लेखन तथा प्रकाशन सहित लोगों में इतिहास धरोहर के प्रति जन चेतना व सेवा को देखते हुए प्रदान किया गया। शर्मा ने विगत 27 वर्षो में 13 शोध पुस्तके तथा 1700 से अधिक लेखों के साथ मालवा के शाजापुर जिले के इतिहास व पुरातत्त्व पर कार्य कर मालवा को हाड़ौती की धरोहरों से जोडऩे का कार्य किया। समारोह में मुख्य अतिथि दशपुर प्राच्य शोध संस्थान मन्दसौर के निदेशक डॉ. कैलाशचन्द पाण्डेय एवं अध्यक्ष भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (उत्तर भारत) के अधीक्षण पुरातत्त्ववेत्ता डॉ. नारायण व्यास ने सम्मानित किया।

मकानों के ऊपर से निकल रही विद्युत लाइनें
झालावाड़. शहर के राड़ी के बालाजी क्षेत्र में वार्ड 34 में मकानों के ऊपर से निकल रही विद्युत लाइन को हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को मोहल्लेवासियों ने विद्युत निगम के अधिकारी को ज्ञापन दिया। पार्षद सागर कश्यप, भवानी सिंह, कुलेंद्र सुमन, खेमचंद, बृजमोहन, राहुल, नौशाद, सोहनलाल, मुकेश, हितेश सुमन, भेरुलाल व पंकज चौबदार की अगुवाई मे दिए ज्ञापन में बताया कि मकान के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से खतरा बना हुआ है। क्षेत्र में कई बार तेज हवा के दौरान विद्युत लाइन टूट कर गिर जाती है। ऐसे हादसे कई बार हो चुके है।

प्रताप जयंती पर हुई संगोष्ठी
झालावाड़. युगान्तर संस्थान की ओर से महाराणा प्रताप जयंती पर गुरुवार शाम संगोष्ठी आयोजित की गई। संस्था के जिला सचिव ललित वैष्णव ने बताया कि संगोष्ठी का शुभारम्भ संस्था के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने किया। इस अवसर पर कविता कश्यप, प्राध्यापक महेन्द्र सिंह नरूका, राजकुमार यादव, निरंजन शर्मा, मनोज, नन्दलाल प्रजापति, हीरा ठाकुर, मनीष व्यास, पार्षद अंजना बैरवा, अमरीन कुरैशी, बृजबल्लभ शर्मा, राजकुमार व्यास, रमण शर्मा व सुनिल शर्मा ने विचार व्यक्त किए। संचालन मनीष चतुर्वेदी ने व आभार मुकेश श्रृंगी ने व्यक्त किया।