तालाब में डबने से मौत
झालावाड़.शहर के गांवडी तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बालाकुंड कोटा हाल पंचमुखी बालाजी निवासी महेश पुत्र कन्हैयालाल यादव उम्र ३७ साल की नहाने के दौरान पैर फिसलने से डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
झालावाड़.शहर के गांवडी तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बालाकुंड कोटा हाल पंचमुखी बालाजी निवासी महेश पुत्र कन्हैयालाल यादव उम्र ३७ साल की नहाने के दौरान पैर फिसलने से डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
एसबीआई बैंक की ओर से देवीलाल किसानों को देंगे जैविक खेती का प्रशिक्षण
झालावाड़.एसबीआई बैंक कोटा क्षेत्रीय कार्यालय में गुरुवार को प्राकृतिक खेती से किसानों को जोडऩे पर चर्चा हुई। एसबीआई के क्षेत्रीय बैंक मैनेजर ने बताया कि किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित करने के लिए जैविक किसान झालावाड़ के धतुरिया निवासी देवीलाल गुर्जर से चर्चा की। गुर्जर सात जिलों में एसबीआई बैंक की ओर से किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में प्रशिक्षण देंगे। ताकि कम लागत में किसानों को अच्छा मुनाफ मिल सके और सेहत को नुकसान भी नहीं पहुंचे।
प्रभारी मंत्री ने माईक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष को हटाने के लिए चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र झालावाड़.जिले के प्रभारी व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को मेडिकल कॉलेज के कई संगठनों द्वारा शिकायत देने के बाद जैन ने चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा को पत्र खिला। पत्र में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के माईक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ.योगेन्द्र तिवारी को हटाने की मांग की। पत्र में बताया कि संकाय सदस्यों, अध्ययनरत छात्र प्रतिनिधि मंडल ने शिकायत दी कि डॉ.योगेन्द्र तिवारी माईक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष द्वारा की जा रही मनमर्जी व खराब कार्यशैली तथा विभिन्न लापरवाहियों के कारण कॉलेज का माहौल व शैक्षणिक व्यवस्था का स्तर काफी बिगड़ रहा है। कॉलेज की वर्तमान स्थिति के सुधार के लिए डॉ.तिवारी को विभागध्यक्ष पद से हटाकर अन्य किसी अनुभवी सीनियर मेडिकल प्राचार्य को लगाने की मांग की। प्रभारी मंत्री ये पत्र २७ जुलाई को लिखा। हालांकि पत्र लिखने के बाद डीन ने स्वयं एचओडी का पद अभी अपने पास ही रखा है।
-पुराने नियम से लगा हुआ है
मैं पीएचडी हूं। पुराने नियम से लगा हुआ हूं। तत्कालीन डीन ने राज्य सरकार व नेशनल मेडिकल कमिशन से दिशा निर्देश मांग रखे हैं। मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे शैक्षणिक व्यवस्था बिगड़ रही हो।अब कुछ लोग है जो स्वयं एचओडी बनने के लिए गलत आरोप लगा रहे हैं।
डॉ.योगेन्द्र तिवारी, मेडिकल कॉलेज,झालावाड़।
-पुराने नियम से लगा हुआ है
मैं पीएचडी हूं। पुराने नियम से लगा हुआ हूं। तत्कालीन डीन ने राज्य सरकार व नेशनल मेडिकल कमिशन से दिशा निर्देश मांग रखे हैं। मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे शैक्षणिक व्यवस्था बिगड़ रही हो।अब कुछ लोग है जो स्वयं एचओडी बनने के लिए गलत आरोप लगा रहे हैं।
डॉ.योगेन्द्र तिवारी, मेडिकल कॉलेज,झालावाड़।