19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा पानी कैसे पिया जाए

शहर में पिछले एक सप्ताह से नलों में गंदा पानी आ रहा है। इसके चलते लोगों को पीने के पानी का

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Dec 29, 2015

jhalawar

jhalawar

झालावाड़।शहर में पिछले एक सप्ताह से नलों में गंदा पानी आ रहा है। इसके चलते लोगों को पीने के पानी का इधर-उधर से जुगाड़ करना पड़ रहा है। सुबह के समय आने नलों में इतना गंदा पानी आ रहा है, कि इसे फिटकरी डाल कर साफ करना पड़ रहा है। शहर में मूर्ति चौराहा, मंगलपुरा टेक, जेल रोड, मास्टर कॉलोनी सहित कई इलाकों में खराब पानी आ रहा है। इसके चलते लोगों को पीने के पानी की परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है।

बीमारी का खतरा

नलों में गंदा पानी आने से लोगों को पीने के पानी की परेशानी तो हो रही है। बीमारियों की आशंका भी बनी हुई है। हालत यह है कि नलों से पानी भरने के बाद बाल्टी में नीचे मिट्टी जम जाती है।

नई लाइन के चलते पैदा हुई समस्या


विभाग के लोगों का कहना है शहर में कई जगह पीने के पानी की नई लाइन बिछाई जा रही है। इसके चलते नलों में पीला व मटमेला पानी आ रहा है। लोग तो नाराजगी जताकर इतना तक कह रहे कि जलदाय विभाग के कर्मचारियों को सुबह नल आने के समय आकर देखना चाहिए कैसा पानी पी रहे हैं वे।

कई जगह लाइन में हो रहे लीकेज

शहर में मूर्ति चौहारा, मंगलपुरा टेक, गढ़ दरवाजे के यहां लाइन में लीकेज होने से नल आने के समय बेकार ही पानी बहता रहता है। वहीं गंदे पानी के लाइन में आने की आशंका बनी हुई है।


नलों में बहुत ज्यादा गंदा पानी आ रहा है, जिसे पीने से बीमार होने का खतरा बना हुआ है। महेश कुमरावत, मंगलपुरा निवासी

नलों में पानी के साथ मिट्टी भी आ रही है। नहाने धोने का पानी तो काम में ले रहे हैं, लेकिन पीने का पानी हैंडपम्प से लेकर आ रहे हैं।
बफाती खान, मंगलपुरा निवासी झालावाड़

पहले तो गंदा पानी आ रहा था। अभी तो सही आ रहा है। सुबह आदमी को भेजकर पानी चैक करवा लेंगे।मंगलसिंह परमार, सहायक अभियंता जलदाय विभाग, झालावाड़