17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

52 लाख 40 हजार के सट्टे का हिसाब पकड़ा

कोतवाली पुलिस ने संजय कॉलोनी गांवघेर में मकान पर दबिश देकर दो जनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर 52 लाख 40 हजार रुपए का हिसाब जब्त किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Jun 26, 2016

कोतवाली पुलिस ने संजय कॉलोनी गांवघेर में मकान पर दबिश देकर दो जनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर 52 लाख 40 हजार रुपए का हिसाब जब्त किया। वृत निरीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि गांवघेर निवासी अब्दुल खालिद (34), नला मोहल्ला निवासी राशिद (32) संजय कॉलोनी गांवघेर में खालिद के मकान में सट्टे का हिसाब कर रहे थे।

Read More : Bribery Case : 16 हजार की रिश्वत लेते बूढ़ादीत थानाधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

Read More : ये हैं कोटा के नामचीन ऑफिसर्स जिन्हें एसीबी कर चुकी है गिरफ्तार...देखिए तस्वीरों में

इसी बीच पुलिस अधीक्षक से प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर दबिश में दोनों को गिरफ्तार कर मौके से 8 मोबाइल, 5 केलकुलेटर, 564 पर्चियों में सट्टे का 52 लाख 40 हजार 261 रुपए का हिसाब जब्त किया। पुलिस ने बताया कि ये हिसाब चार दिन का है। जबकि माह के हिसाब का आकलन किया जाए तो ये हिसाब करोड़ों का हो सकता है।