कोतवाली पुलिस ने संजय कॉलोनी गांवघेर में मकान पर दबिश देकर दो जनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर 52 लाख 40 हजार रुपए का हिसाब जब्त किया।
कोतवाली पुलिस ने संजय कॉलोनी गांवघेर में मकान पर दबिश देकर दो जनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर 52 लाख 40 हजार रुपए का हिसाब जब्त किया। वृत निरीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि गांवघेर निवासी अब्दुल खालिद (34), नला मोहल्ला निवासी राशिद (32) संजय कॉलोनी गांवघेर में खालिद के मकान में सट्टे का हिसाब कर रहे थे।
इसी बीच पुलिस अधीक्षक से प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर दबिश में दोनों को गिरफ्तार कर मौके से 8 मोबाइल, 5 केलकुलेटर, 564 पर्चियों में सट्टे का 52 लाख 40 हजार 261 रुपए का हिसाब जब्त किया। पुलिस ने बताया कि ये हिसाब चार दिन का है। जबकि माह के हिसाब का आकलन किया जाए तो ये हिसाब करोड़ों का हो सकता है।