20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल में पलंग पर धूप से झुलसते मरीज…

-भीषण गर्मी में एसी बंद, हालत बिगड़ रही मरीजों की-राजकीय एसआरजी चिकित्सालय के हाल

2 min read
Google source verification
saharanpur news

saharanpur civil hospital

अस्पताल में पलंग पर धूप से झुलसते मरीज...
-जितेंद्र जैकी-
झालावाड़. इस भीषण गर्मी में जरा सी देर धूप में रहने पर ही जब अच्छे खासे आदमी की हालत खराब हो जाती है, तो सोचें अस्पताल में बीमार पड़े मरीज पर जब खिड़की से तेज धूप पड़ती हो तो उसका हाल क्या होगा। ऊपर से अस्पताल का एयरकूल्ड सिस्टम भी खराब हो तो कोढ़ में खाज वाली बात हो जाती है ऐसी ही परेशानी से इन दिनो झालावाड़ में राजकीय एसआरजी चिकित्सालय में भर्ती मरीज रुबरु हो रहे है। चिकित्सालय के इनडोर वार्ड में खिडकी किनारे लगे दर्जनों पलंगों पर भर्ती मरीजों पर जब तेज धूप का कहर टूटता है तो मरीज कुलबुला जाता है। शनिवार को जब संवाददाता ने राजकीय एसआरजी चिकित्सालय के इन डोर का जायजा लिया तो मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, अस्थि रोग वार्ड के अलावा सर्जिकल आईसीयू के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में भी एसी बंद पड़ा था। और मरीजों के पंलग पर धूप आ रही थी। इससे मरीज बहुत ज्यादा परेशान नजर आए। मरीजों के परिजनों का कहना है कि इस समस्या से अस्पताल प्रशासन को भी कई बार अवगत करा दिया है लेकिन कोई हल नही निकला, बहुत परेशान हो रहे है।
-मरीजों की हालत से होईए रुबरु...
-धूप में सिक जाते है.
राजकीय एसआरजी चिकित्सालय के सर्जिकल वार्ड में भर्ती श्यामलाल ने कहा कि इस भीषण गर्मी में पूरे पलंग पर शाम तक तेज धूप में सिक जाते है, एसी भी बंद है, पंखा गर्म हवा फैंक रहा है। शिकायत भी सम्बंधित अधिकारी को पहुंचा दी है।
-गर्मी से घबराहट हो जाती है..
राजकीय एसआरजी चिकित्सालय के मेडिकल वार्ड में भर्ती गायत्री ने कहा कि यहंा तो पलंग तक सीधे धूप पड़ रही है इस कारण पलंग पर ऊपर नीचे सिर पैर करने पड़ रहे है। गर्मी से घबराहट हो जाती है। मजबूरी में यहां पड़े है क्या करें। बहुत ज्यादा परेशानी है।
-पल भर भी ठहरना मुश्किल...
राजकीय एसआरजी चिकित्सालय के मेडिकल वार्ड में भर्ती संतोष ने कहा कि धूप में पड़े है मगर क्या करें। तेज धूप, गर्म हवा फैंकता पंखा व बंद एसी से यहां पल भर भी ठहरना मुश्किल हो रहा है। स्टाफ वाले से कहते है तो वह भी बेचारे परेशान है क्या करें।
-तेज धूप सीधे पलंग पर आती है
राजकीय एसआरजी चिकित्सालय के मेडिकल वार्ड में भर्ती हंसराज नागर ने कहा कि दोपहर बाद से ही तेज धूप सीधे पलंग पर आती है इससे बहुत ज्यादा परेशानी आ रही है। क्या करें कुछ समझ में नही आ रहा है। मजबूरी है।

-शीघ्र शुरु हो जाएगी कुलिंग
इस सम्बंध में राजकीय एसआरजी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ.कर्नल के.के.शर्मा ने बताया कि अस्पताल में २१ कूलिंग मशीन लगी है। इनकी मरम्मत का काम अब पूरा हो चुका है। शीघ्र ही वार्डो में कूलिंग सिस्टम शुरु हो जाएगा इससे मरीजों को राहत मिलेगी।