9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan BJP Leader Murder: कौन थे सुरेंद्र मेवाड़ा, जिन्हें सत्तू चौधरी हत्याकांड में मिली थी उम्रकैद

Surendra Mewada Murdered: सुरेंद्र मेवाड़ा का नाम झालावाड़ के चर्चित सत्तू चौधरी हत्याकांड में आया था। मामले में ट्रायल कोर्ट ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई थी। बाद में राजस्थान उच्च न्यायालय से उन्हें जमानत मिल गई थी।

3 min read
Google source verification
Rajasthan BJP Leader Murder

सुरेंद्र मेवाड़ा (फोटो- पत्रिका)

Rajasthan BJP Leader Murder: राजस्थान के झालावाड़ जिले में सोमवार सुबह बीजेपी के एक नेता व प्रॉपर्टी व्यवसाई की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। बीजेपी नेता की पहचान सुरेंद्र मेवाड़ा के रूप में हुई है। यह इलाका पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया का गढ़ माना जाता है।


बता दें कि गांव मंडावर निवासी सुरेंद्र मेवाड़ा अपने खेत से लौट रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण वह मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़े। हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण उन्हें श्री राजेंद्र अस्पताल (झालावाड़) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


कौन थे सुरेंद्र मेवाड़ा और क्यों थी उनकी जान को खतरा?

गौरतलब है कि सुरेंद्र मेवाड़ा का नाम झालावाड़ के चर्चित सत्तू चौधरी हत्याकांड में आया था। इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई थी। हालांकि, बाद में राजस्थान उच्च न्यायालय से उन्हें जमानत मिल गई थी। पुलिस इस हत्या को आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है।


मंडावर में गोली चलने से मचा हड़कंप


स्थिति को देखते हुए पुलिस ने राजेंद्र अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। साथ ही मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। बीजेपी नेता की हत्या के बाद मंडावर गांव और आसपास के इलाकों में तनाव फैल गया।


पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

जानकारों के अनुसार मेवाड़ा रोजाना सुबह गांव के पास ही स्थित बालाजी मंदिर पर दर्शन करने जाते थे। यह क्रम लबे समय से आ रहा था। वे कार से अकेले ही मंदिर आते-जाते थे। यह बात हमलावरों को मालूम थी। उन्होंने उनके आने-जाने की रेकी की। उसके बाद वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें : 12 बदमाशों ने भाजपा नेता को घेरा, पैर में मारी गोली… धारदार हथियार से किया हमला; मौत

प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे रंजिश कारण माना जा रहा है। पुलिस हमलावरों की तलाश में मंदिर के आस-पास और गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जानकारों के अनुसार कुछ संदिग्ध लोगों सीसीटीवी फुटेज में आए हैं, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।


सत्तू चौधरी हत्याकांड में उम्रकैद मिलने के बाद बाहर थे सुरेंद्र मेवाड़ा


पुलिस के अनुसार, सुरेंद्र मेवाड़ा मंडावर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ हत्या, मारपीट, ऑर्म्स एक्ट के तहत करीब आधा दर्जन प्रकरण दर्ज हैं। मेवाड़ा का अपने क्षेत्र में खासा दबदबा था। उसके शराब, क्रेशर और अन्य काम भी थे। दबंगई के चलते उसका कई लोगों से लंबे समय से विवाद आ रहा था। कई लोगों से उसकी आए दिन झड़प होती थी। हत्या के पीछे भी यही वजह मानी जा रही है। परिजनों ने हत्या के पीछे कुछ लोगों पर संदेह व्यक्त किया है। सत्तू चौधरी हत्याकांड में मेवाड़ा को उम्रकैद की सजा मिली थी, बाद में कोर्ट से रिहाई के बाद वह बाहर आ गया था।

यह भी पढ़ें : BJP नेता की दिनदहाड़े हत्या, धारदार हथियारों से हमला कर उतारा मौत के घाट, शहर में भारी पुलिस फोर्स तैनात

वसुंधरा राजे के क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल, डोटासरा ने किया कमेंट


यह इलाका पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया का गढ़ माना जाता है। इसलिए अब वसुंधरा राजे पर भी सवाल उठ रहा है। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने वारदात पर एक्स पर कमेंट किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है। इसका सबसे ज्वलंत उदाहरण झालावाड़ में भाजपा नेता सुरेंद्र मेवाड़ा की दिनदहाड़े हुई निर्मम हत्या है।

उन्होंने लिखा, अपराधी हत्या कर बेखौफ होकर भाग जाते हैं। इस घटना ने बीजेपी सरकार की सुरक्षा को लेकर किए गए तमाम झूठे दावों की पोल खोल दी है। सवाल यह है कि जब प्रदेश में सत्ता पार्टी के नेताओं की ही जान सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिक की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग