
मेगा ट्रेड फेयर में प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर
झालावाड़. खेल संकुल में इन दिनों चल रहे पत्रिका मेगा ट्रेड फेयर में सोमवार शाम शहरवासियों ने मनोरंजन व खरीदारी के साथ प्रतियोगिताओं में प्रतिभा दिखाई।
बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, चित्र प्रतियोगिता व महिलाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता
हुई। कार्यक्रम में लोगों ने प्रश्रोत्तरी में भी अपनी जनरल नॉलेज का परिचय दिया। इस अवसर पर चाणक्य एज्यूकेशन ग्रुप के सहयोग से आयोजित प्रतियोगिताओं में शहरवासियों ने जमकर आनंद उठाया। संचालन अजय बैरागी व आरती गुप्ता ने किया। ग्रुप के निदेशक अनंत शर्मा, मेला आयोजक आयोजक सोनल जैन व रईस भाई ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान मेले में खासी भीड़ रही, बच्चों, महिलाओं सहित युवाओं ने मेले में जमकर खरीदारी की। ट्रेड फेयर में गृहणियां अपनी पंसद की श्रंगार सामग्री खरीद रही है, तो युवाओं के लिए फास्ट फूड, बच्चों के लिए झूले चकरी, नौकायान समेत मनोरंजन के कई अन्य साधन है। मेले में लगे स्टॉलों पर रेडिमेड वस्त्र, हेंडलूम के आइटम, बेड शीट, कश्मीर की शॉल, खादी के वस्त्र, हेंडलूम की साडिय़ां, जूते, चप्पल, पूजन एवं ज्योतिष सामग्री, श्रंगार, सामग्री, गिफट आइटम, काष्ठ कला, पुस्तक, क्रॉकरी, बच्चों के खिलौने, सजावटी सामान विभिन्न जड़ी बूटियों की स्टॉल लगाई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मेले में बरसात, आंधी से बचने के लिए वॉटर प्रूफ डॉम बनाए हैं।
ये रहे परिणाम
मेले में सोमवार रात मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम लुबना हुसैन, द्वितीय अनीता सुमन व तृतीय कोशिकी सोनी रही। चित्र प्रतियोगिता में प्रथम चित्रांगदा चंद्रावत, द्वितीय अरविंद मीणा व तृतीय प्रणव शर्मा रहे। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता कोशिकी सोनी ने जीती। निर्णायक रजनीबाला शर्मा, प्रतिमा पुलक व कल्पना शर्मा रही।
आज भी होगी प्रतियोगिता
मेले में मंगलवार शाम को प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता होगी।
स्वर्णकार समाज की बैठक में सहमति से पारित हुए कई निर्णय
झालावाड़ ञ्च पत्रिका. जिला मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज जिला कार्यकारणी व जिले की 18 पंचायतो के अध्यक्षो व नवयुवक मण्डल महिला कार्यकार्यकारिणी की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सोनी, संरक्षक बृजराज सोनी, प्रभारी राजकुमार सोनी व प्रदेश सलाहकार मोहन लाल सोनी ने अध्यक्षता की। बैठक में जिला महामंत्री सुरेन्द्र सोनी ने कार्य प्रगति का ब्योरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश सोनी, गिरिराज सोनी, योगेश सोनी, परमानन्द सोनी, महिला मण्डल जिलाध्यक्ष लीना सोनी, वरिष्ठ सलाहकार रंजना सोनी व नवयुवक मण्डल जिलाध्यक्ष भारतरत्न सोनी, कल्याणमल सोनी, सुरेन्द्र सोनी, जगदीश चन्द सोनी, राजेन्द्र कुमार सोनी सहित कई पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त किए। संचालन जगदीश सोनी ने किया।
विरासत खो रहे बसंत मेले के लिए बनानी होगी समिति
भवानीमंडी ञ्च पत्रिका. नगरपालिका द्वारा आयोजित बसंत मेले का समापन सोमवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डग विधायक कालुराम मेघवाल व विशिष्ठ अतिथि शिवराज सिंह और डॉ. भूपेश दयाल थे।
विधायक ने कहा कि बसंत मेले की शुरूआत झालावाड़ दरबार ने की थी। तब मध्यप्रदेश, गुजरात समेत यूपी से भी लोग पशु बेचने के लिए आते थे। अब बदलते समय के अनुसार बसंत मेला भी विरासत खोता जा रहा है। मेला सिर्फ नाम का ही बचा है, अब मेला शिवरात्रि पर परवान पर आता है। फिर से मेले को उच्च स्तरीय पहचान दिलाने के लिए मेला समिति बनाकर कार्य करना होगा। इस दौरान पालिका अध्यक्ष पिंकी गुर्जर, पालिका उपाध्यक्ष विनय पोरवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष रामलाल गुर्जर, सोनू होरा, हारून भाई, मनोहर पोरवाल, नरेश माधवानी, भारत सिंह मौजूद थे। समापन समारोह में मेला पटेल अनिल मीणा व जागिरदार नासिर भाई का सम्मान किया।
Published on:
05 Mar 2019 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
