झालावाड़.जिलेभर में मंगलवार को मौसम ने एक बार फिर पलटा खाया। एक दिन के मामूली गैप के बाद नौतपा में फिर से भारी बारिश और अंधड़ की शुरुआत हो गई है।जिले में मंगलवार को दोपहर बाद कई जगह जोरदार बारिश हुई है। कई जगह बिजली के पोल टेड़े हो गए तो पेड़ धराशाही। ग्रामीण क्षेत्रों में टापरियों के ऊपर ढ़क रखे पाल, टिन-टप्पर उड़ गए। इससे कई जगह किसानों का भूसा व प्याज आदि भीग गए। वहीं मौसम विभाग ने सावधानी बरतने और जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकलने के लिए सूचनाएं जारी की है। इस तरह का मौसम आगे भी रहने का अनुमान है।
जिले के असनावर में जोरदार बारिश आंधी के बाद हाट में अफरा-तफरी मंच गई, लोग दुकाने छोड़ भागे। पिड़ावा कस्बे में अस्पताल परिसर में गुलमोहर का पेड़ उखड़कर एम्बुलेंस पर गिरने से एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पनवाड़, खानपुर, रटलाई, पिड़ावा आदि जगह जोरदार बारिश हुई। तेज अंधड से लाइट गुल हो गई, जो शाम तक भी नहीं आई।
सरेड़ी गांव में हुई एक व्यक्ति की मौत-
मनोहरथाना सरेड़ी गांव में अंधड़ के साथ तेज हवा से मकान के छप्पर के ऊपर से पत्थर गिरने से एक जने की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी धनराज गोचर ने बताया कि मकान के छप्पर के ऊपर से पत्थर गिरने से बीरम चंद (50) पुत्र किशन लाल साहू की मौके पर ही मौत हो गई। हैड कांस्टेबल बाबूलाल के साथ जाप्ता भेज कर मौका मुआयना किया। इसके बाद मृतक के शव को पीएम के लिए अकलेरा चिकित्सालय भेजा है।
पक्के स्थान पर लें शरण-
झालावाड़ में बुधवार को भी थंडर का असर रहेगा। उसके बाद थोड़ा कम होगा। फिर भी ऐसी संभावना बनती है तो लोग घरों में रहे, पक्के स्थान पर छूपे, पेड़ आदि की नीचे शरण नहीं ले।
राधेश्याम शर्मा, निदेशक मौसम, केन्द्र जयपुर।