20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

जीत के बाद आतिशबाजी ऐसी जैसे दीवाली फिर आ गई

तीन सीटों पर भाजपा का परचम, लोगों ने लड्डू बांटे

Google source verification

प्रदेश में भाजपा द्वारा सरकार बनाने के लिए बहुमत मिलने और जिले की चार में से तीन विधानसभा सीट जीतने के बाद जिलेभर में कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए आतिशबाजी कर जश्न मनाया। वहीं समर्थकों ने जुलूस निकालकर जमकर नृत्य किया।
झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से वसुंधरा राजे के प्रचंड मतों से विजय होने पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के साथ ही राजे के भारी मतों से विजय होने की खबर मिलने के साथ ही कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह दिखाई दिया। भाजपा कार्यकर्ता और राजे समर्थक खुशी से लबरेज होकर सडक़ पर आ गए और आतिशबाजी करते हुए खुशी से झूमते नजर आए। भाजपा पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने ढोल-ढमाके के साथ नगर के मुख्य मार्गों पर होकर जुलूस निकाला। भारतीय जनता पार्टी चुनाव कार्यालय पर भी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की।


मनोहरथाना विधानसभा विधायक चुनाव की मतगणना में 24 राउंड हुए। विजेता भाजपा प्रत्याशी गोङ्क्षवद रानीपुरिया हर राउंड में अपने प्रतिद्वंदियों से आगे रहे। रानिपुरिया 24 हजार 621 मतों से विजय रहे । रानिपुरिया को 84 हजार 775 मत मिले। वहीं निकटतम प्रतिदिद्वदी निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश मीणा रहे। जिन्हें 60 हजार 154 मत मिले, तीसरे नम्बर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी नेमीचंद मीणा को 37 हजार 928 मत मिले। वहीं भाजपा से बागी निर्दलीय प्रत्याशी रोशन सिंह तंवर को 27 हजार 721 मत मिले।


अन्य बसपा से प्रत्याशी चंद्र सिंह को 2 हजार 274 मत व बीटीपी प्रत्याशी राजकुमार को 6 हजार 330 मत व निर्दलीय प्रत्याशी ओंकार लाल मीणा को 1 हजार 766 में मिले। वहीं नाटो को 3 हजार 195 डाले गए। रानीपुरिया की जीत पर कार्यकर्ताओं में जमकर आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया। मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 66 हजार 460 मतदाता में से 2 लाख 24 हजार 143 मतदाताओं ने मतदान किया था। विधान सभा से लोधा समाज के गोविंद रानिपुरिया के दूसरी बार विधायक बनने पर समाज के लोगों ने गांवों में खुशी मनाई। महिलाओं ने भी ढोल, डीजे पर जम कर नृत्य किया। जालमपुरा में ढोल की धुन पर थिरकती महिलाएं।


असनावर कस्बे में रविवार को विधानसभा चुनाव की मतगणना में मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविन्द रानीपुरिया की जीत पर जोरदार आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया। भाजपा मंडल महामंत्री मोहनलाल लोधा ने बताया कि बस स्टैंड पर भाजपा कार्यालय में जुलूस के रूप में एकत्रित होकर सभी कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक रानीपुरिया का जोरदार स्वागत किया।