उजाड़ नदी पर बने एनिकट के फाटक नहीं लगाए गए। जिसके कारण बारिश का सारा पानी बह गया। इससे लोगों व मवेशियों काे पानी के लिए भटकना पडे़गा। जानकारी के अनुसार कस्बे के निकट बहने वाली उजाड़ नदी पर करीब 15 वर्ष पूर्व एनिकट बनाया गया था लेकिन एनिकट बनाने के बाद से ही इसकी सुध नहीं ली गई ।
इसमें समय रहते फाटक नहीं लगाए गए। जिससे जल राशि बह गई। जिससे नदी का बहाव भी पूरी तरह से बंद हो गया । इस प्रकार से एनिकट पानी बचाने के लिए बनाया गया लेकिन समय पर इसकी देखरेख एवं फाटक नहीं लगाने से पानी बह जाता है ।
गर्मी के समय मवेशी, वन्यजीवों को परेशानी होती है । वहीं इस उजाड़ नदी पर बने कई एनिकट पर भी समय पर फाटक नहीं लगाने से पानी बह जाता है ।