23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल का ढांचा बनाकर अधूरा छोड़ा, किराए के घर में पढ़ा रहे बच्चों को

विद्यालय भवन बनकर तैयार हो जाए तो स्कूली बच्चों व शिक्षकों भी राहत मिलेगी।

3 min read
Google source verification

गांव चारडूंगरी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर होने के साथ ही गिरने वाला था । इसके चलते विभाग ने विद्यालय को जर्जर मानते हुए नया विद्यालय भवन बनाने के लिए करीब 60 लाख रूपए का बजट जून 2023 में स्वीकृत किया था । लेकिन बजट समय पर नहीं मिलने से इसका कार्य जनवरी 2024 में इसका निर्माण शुरू हुआ था । लेकिन बीच में ही जून 2024 में कार्य बंद हो गया था । बाद में बजट मिलने के बाद कार्य शुरू तो हुआ लेकिन भवन निर्माण के लिए कमरे व बरामदा आदि बना दिए गए । विभाग के अनुसार विद्यालय का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है ।

रटलाई क्षेत्र की ग्राम पंचायत गरवाड़ा के गांव चारडूंगरी में जर्जर विद्यालय भवन को तोड़कर नया भवन बनाने के लिए करीब एक पूर्व कार्य शुरू किया गया था। लम्बा समय बीत जाने के बाद भी विद्यालय भवन का कार्य अधूरा होने से परेशानी आ रही है। वहीं स्कूल अन्य जगह पर चल रहा है । विद्यालय भवन बनकर तैयार हो जाए तो स्कूली बच्चों व शिक्षकों भी राहत मिलेगी।

जानकारी के अनुसार गांव चारडूंगरी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर होने के साथ ही गिरने वाला था । इसके चलते विभाग ने विद्यालय को जर्जर मानते हुए नया विद्यालय भवन बनाने के लिए करीब 60 लाख रूपए का बजट जून 2023 में स्वीकृत किया था । लेकिन बजट समय पर नहीं मिलने से इसका कार्य जनवरी 2024 में इसका निर्माण शुरू हुआ था । लेकिन बीच में ही जून 2024 में कार्य बंद हो गया था । बाद में बजट मिलने के बाद कार्य शुरू तो हुआ लेकिन भवन निर्माण के लिए कमरे व बरामदा आदि बना दिए गए । विभाग के अनुसार विद्यालय का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है ।

ढांचा बनाकर अधूरा छोडा

चारडूंगरी के ग्रमीण बजरंगलाल,सुजानसिंह,रामकरण,रतनलाल,बालचंद कल्याण सिंह ,सुरेश चंद ,जगदीश मांगीलाल,राधेश्याम आदि ने बताया कि गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन का ढांचा बन चुका है । लेकिन बाथरूम,फर्शी,रंगाई-पुताई,लाईट फिटिंग,इन्टलोकिंग,गेट,चार दिवारी आदि कार्य अधुरे है । जिसके कारण परेशानी आ रही है । ग्रामीणों ने जल्द ही विद्यालय भवन के कार्य को पूरा करने की मांग की है । अधुरे निर्माण से स्कूली बच्चों को परेशानी आ रही है । विद्यालय को गांव में ही जैसे तैसे संचालित किया जा रहा है । जिससे कई प्रकार की परेशानिया आ रही है।

बार-बार बजट बन रहा है रोड़ा

गांव चारडूंगरी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण का कार्य करीब एक वर्ष 3 माह हो चुके है । लेकिन इस दौरान कई बार विद्यालय भवन के लिए मिलने वाले बजट समय पर नहीं मिलता जिसके कारण कई बार कार्य बंद व चालू होता है । ग्रामीणों ने बताया कि समय पर सरकार के द्वारा बजट दिया जाता तो विद्यालय का निर्माण पूरा हो जाता। ग्रामीणों ने समय पर बजट देने की मांग की है।

भवन के अभाव में घट गया नामांकन

भवन नहीं होने से घट गया नामांकन चारडूंगरी के विद्यालय भवन निर्माण की प्रक्रिया काफी लम्बी होने से विद्यालय का नामाकंन भी एक साल में कम हो गया । पिछले वर्ष इस विद्यालय में 105 बच्चों का नामांकन था लेकिन इस सत्र में 66 ही रह गया। वहीं इस समय जिस घर में विद्यालय संचालित हो रहा है उस घर वाले ने भी आने वाले सत्र में विद्यालय के लिए घर देने से मना कर दिया। इस प्रकार से समय पर कार्य पूरा नहीं होने पर समस्या बढ जाएगी।

चारडूंगरी गांव के विद्यालय का निर्माण कार्य लगभग 70 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है । जिसमें कुछ कार्य बाकी है लेकिन बजट नहीं मिलने से कार्य बंद है । बजट मिलने के साथ ही कार्य पूरा करवा दिया जाएगा।

कैलाश चंद पाटौदिया, कनिष्ठ अभियंता, शिक्षा विभाग, झालावाड़

वर्तमान समय में भवन का निर्माण कार्य चलने के कारण गांव में ही एक मकान में विद्यालय संचालित हो रहा है लेकिन आने वाले शिक्षा सत्र में विद्यालय को घर में संचालित करने में परेशानी आएगी, घर के मालिक ने मना कर दिया है। इस प्रकार की सूचना उच्च अधिकारियों को भेज दी है।

रामप्रसाद तंवर, प्रधानाध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, चारडूंगरी