21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंधड़ ने मचाई तबाही, उखड़े पेड़, टिन-टप्पर उड़े

झालावाड़ जिले में गुरूवार शाम को अचानक से मौसम बदल गया।शाम को आंधी के साथ करीब 15 से 20 मिनट जोरदार बारिश हुई। कई जगह पेड़ उखड़ गए, बिजली के पोल टूट गए। तो कई स्थानों पर टिन-टप्पर उड़ गए।हालांकि दोपहर तक तेज धूप निकली। चार बजे बादल छाए। पांच बजे बाद चली अचानक आंधी-तुफान […]

less than 1 minute read
Google source verification

झालावाड़ जिले में गुरूवार शाम को अचानक से मौसम बदल गया।शाम को आंधी के साथ करीब 15 से 20 मिनट जोरदार बारिश हुई। कई जगह पेड़ उखड़ गए, बिजली के पोल टूट गए। तो कई स्थानों पर टिन-टप्पर उड़ गए।हालांकि दोपहर तक तेज धूप निकली। चार बजे बादल छाए। पांच बजे बाद चली अचानक आंधी-तुफान में रायपुर व सुनेल क्षेत्र में कई जगह पेड़ धराशाही हो गए। रायपुर क्षेत्र के हिम्मतगढ़, टिकटिकिया, तेलियाखेड़ी आदि गांव में बारिश होने से किसानों के खेतों में पड़े प्याज खराब हो गए। वहीं भूसा भी खराब हो गया। इन क्षेत्रों में अंधेड़ इतना तेज था कि भारी भरकम पेड़ जड़ सहित उखड़ गए। कई जगह पेड़ बिजली के तारों पर गिरने से लाइक के पोल व तार टूट गए।

लाइट के पोल टूटे-

जिले में गुरुवार को आई आंधी से कई क्षेत्रों में टिन टप्पर उड़ गए। हिम्मतगढ़, बानौर, टिकटिकिया, बोरबंद आदि जगह लाइट के पोल टूटने से ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरा हो गया। वहीं बड़े पेड़ धराशाही होने से कई रास्ते अवरूद्ध हो गए। किसान हरक चन्द दांगी ने बताया कि खेत पर लगे टिनशेड के नीचे गेहूं रखे थे, जो बारिश से गेहूं खराब हो गए। खेत में पड़े प्याज पूरी बारिश से खराब हो गए। वहीं कई किसानों के लहसुन भी खराब हो गया। माताजी मंदिर का उड़ गए टिनशेड- हिम्मतगढ़ गांव में दूधाखेड़ी माताजी मंदिर पर लगे टिनशेड उड़ गए। वहीं किसानों के खेतों पर छायां के लिए लगाई गई नेट आदि आंधी से फाट गई। तापमान में आई कमी- जिले में गुरुवार को चली आंधी व कई जगह हुई बारिश से तापमान में कमी आई। गुरुवार को अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम 27डिग्री रहा। शाम को मौसम सुहाना होने से लोगों ने गर्मी से राहत पाई।