
बाहर घूमने से टोका तो स्कूल शिक्षक को छात्रों ने लाठी से पीटा
अकलेरा(झालावाड़). घाटोली के सीनियर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा के दौरान बाहर घूम रहे छात्रों को शिक्षक ने डांटा तो छात्रों ने स्कूल टीचर को लाठी से पीट दिया और बाइक भी तोड़ दी। शिक्षक ने 2 छात्रों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर को हिंदी साहित्य के शिक्षक पाड़लिया निवासी सुगनचंद मीना दोपहर को छात्रों को पढ़ा रहे थे। इस दौरान पता चला कि दो छात्र स्कूल के बाहर घूम रहे थे। शिक्षक ने छात्रों को स्कूल में आने के बाद डांटा। छात्र बदला लेने के लिए स्कूल के बाहर लाठी लेकर इंतजार करने लगे और जैसे ही शिक्षक सुगनचंद बाहर निकले तो लाठी से वार कर दिया। जिससे उनके हाथ व अन्य जगहों पर चोट आई है। मामले में शिक्षक सुगनचंद ने छात्रों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कराया है। इधर, छात्रों ने भी शिक्षक की शिकायत करते हुए जानबुझकर मारपीट करने की जिला कलक्टर को शिकायत की है।
-----------
टीचर की शिकायत पर 2 छात्रों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज किया है। धारा 3 में मामला दर्ज होने से जांच अकलेरा डीएसपी को सौंपी है।
इब्राहिम मोहम्मद, थानाधिकारी, अकलेरा
Published on:
07 Feb 2023 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
