झालरापाटन. नगर के सूरजपोल दरवाजा मार्ग स्थित लुहार मोहल्ला में एक सूने मकान से मंगलवार रात अज्ञात चोरी करीब 10 लाख रुपए के जेवर व अन्य सामान चुरा ले गए।
यह भी पढ़ें : सड़क हादसे: साढ़े चार माह में 59 मौत
जानकारी के अनुसार लुहार मोहल्ला निवासी निजामुद्दीन लुहार 19 मई को सपरिवार इंदौर शादी में गए थे। मंगलवार रात 12:30 बजे जब वे लौटे तो उन्हें सभी कमरों की अलमारियां खुली मिली और सामान बाहर बिखरा पड़ा हुआ था।
इकबाल भाई ने बताया कि चोर मकान के पीछे सूनी गली से छत पर चढे और कमरों के कुंदा तोड़ने का असफल प्रयास किया। इसमें सफलता नहीं मिलने पर कमरे के सामने स्थित नाल से मकान में नीचे उतर गए जहां कमरों की अलमारियों के लाक तोड़े।
यह भी पढ़ें : परवन बांध परियोजना के मजदूरों को 2 माह से भुगतान नहीं, बिहार जाने के भी पैसे नहीं
इस दौरान साढ़े बारह तोला सोने के तथा साढ़े तीन किलो चांदी के आभूषण और 17 हजार रुपए नकदी चुरा कर ले गए। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिससूचना मिलने पर थानाधिकारी चंद्र ज्योति शर्मा भी मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें : मंजिल पाने के लिए जुनून पैदा करो, फिर कुछ भी असंभव नहीं
परिजनों ने चोरी के मामले में पुलिस को रिपोर्ट दी है। थानाधिकारी ने बताया कि वारदात स्थल की गली और इससे जुड़े रास्तों के सीसीटीवी की जांच की जा रही है। चोरी का पता लगाने के लिए पुलिस दल गठित किए हैं जो अलग-अलग क्षेत्र में जानकारी कर रहे हैं।