
अतिविशिष्ट व विशिष्टजनों से शुरू होगी इस बार जनगणना
झालावाड़. राष्ट्रीय जनगणना 2021 के तहत प्रथम चरण में 16 मई से 30 जून 2020 के बीच देश, प्रदेश, जिले व तहसील क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व सरकारी बड़े अफसरों जैसे अतिविशिष्ट व विशिष्ट व्यक्तियों की गणना की जाएगी। इसके साथ ही मकान सूचीकरण, मकान गणना एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन का कार्य भी शुरू होगा।
इसके लिए भारत के महा रजिस्ट्रार कार्यालय से आदेश जारी कर दिए गए है। आदेश मेें उल्लेख किया गया है कि राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कये साथ ही राज्य की राजधानी में मंत्रियों, न्यायाधीशों, राज्यस्तरीय अधिकारियों, जिलों, तहसील एवं शहरों के अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों की प्रथम दिवस के दिन गणना की जाए।
जिलों में पहले इनकी होगी गणना-
जिलों में पहले सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, न्यायाधीश, कलक्टर, एसपी,प्रधान, एसडीओ, स्वतंत्रता सेनानी, समाचार पत्रों के संपादक, पत्रकार, विवाद रहित उद्योगपति, व्यापारी, विश्वविद्यालय व कॉलेज के प्रोफेसर समेत सभी विशिष्टजनों की गणना के बाद मकान सूचीकरण व राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन का कार्य शुरु किया जाएगा। गणना के दौरान इन अति-विशिष्ट व्यक्तियों का मीडिया में कवरेज कराया जाएं ताकि आमजन में भी राष्ट्रीय जनगणना कार्य के प्रति जागरुकता पैदा हो। साथ ही राज्यपाल, मुख्यमंत्री व अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों की गणना के समय जनगणना निदेशक, वरिष्ठ अधिकारी, चार्ज अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं प्रगणक साथ रहेंगे।
2021 में ऐसे होगी जनगणना-
पूरे देश में जनगणना मोबाइल एप से होगी, जो पूरी तरह से पेपरलेस होगी। 16 मई से 30 जून के बीच पहले चरण की जनगणना में मकान सूचीकरण, मकान गणना एवं राष्ट्रीय अद्यतन रजिस्टर तैयार किया जाना है। झालावाड़ जिले की गणना के लिए मास्टर ट्रेनर्स को जनगणना का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके बाद इसी माह में मास्टर ट्रेनर्स फील्ड ट्रेनर्स व अप्रेल में सुपरवाइजर व जनगणना करने वाले प्रगणकों को प्रशिक्षण देंगे। गणना के लिए मकानों के सूचीकरण के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए जाएंगे। इसमें करीब 650 से 800 की जनसंख्या के आधार पर एक ब्लॉक बनाया गया है।
जिले में वर्ष 2011 की जनसंख्या का आंकड़ा-
झालावाड़ जिले में 2011 की जनसंख्या के अनुसार :
-कुल जंनसख्या -14 लाख 11 हजार 129
-पुरुषों की संख्या 7,25,143
-महिलाओं की संख्या 6,85,986
-जिले का जनसंख्या घनत्व 227 प्रति वर्ग किमी है।
-जिले की सारक्षता 61.50 प्रतिशत
- पुरूष साक्षरता-75.75 प्रतिशत
- महिला साक्षरता-46.53 प्रतिशत
- महिलाएं प्रति हजार पुरूष पर- 946
मोबाइल एप से होगी गनगणना-
अभी जिले में कितने प्रगणक कार्य करेंगे, इसकी सूची मांगी गई है। हां पहले विशिष्ट व्यक्तियों की गणना होगी। जनगणना मोबाइल एप से होगी। पहले मकान का सूचीकरण होगा। अप्रेल में नंबर डलेंगे। इसके बाद दूसरे चरण में व्यक्तियों की गणना होगी।
हीरालाल जाटव, सहायक निदेशक, सांख्यिकी विभाग, झालावाड़
Published on:
02 Mar 2020 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
