झालावाड़. शहर के राजलक्ष्मी नगर में साढ़े तीन साल के भाई ने सूझबूझ दिखाते हुए पानी की टंकी में गिरी अपनी डेढ़ वर्षीय बहन को मौत के मुंह से निकाल लिया। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उनकी मां अपने कमरे में कार्य कर रही थी और पिता शहर से बाहर गए हुए थे। यह घटनाक्रम घर पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार शहर के राजलक्ष्मी नगर में बैंककर्मी अजय मीणा किराए से रहते है। बुधवार शाम स्कूल की छुट्टी होने के बाद उनका साढ़े तीन वर्षीय बेटा ध्रुव और डेढ़ बेटी मिंकू अन्य बच्चों के साथ खेल रहे थे। इसी दौरान मिंकू खेलते हुए बाहर पशुओं के लिए रखी पानी की टंकी में जा गिरी। उस समय सभी बच्चे खेलने में व्यस्त थे। अचानक ध्रुव की नजर पानी की टंकी में हाथ पैर मार रही मिंकू पर पड़ी तो वह दौड़कर उसके पास पहुंचा और उसे बाहर निकालने लगा। उसके साथ खेल रहे बच्चे यह देखकर घबरा गए और अपने घर भाग गए। ध्रुव ने हिम्मत और समझदारी से काम लेते हुए मिंकू का सिरी पानी से ऊपर खींच लिया। अन्य बच्चों की सूचना पर परिजन दौड़ते हुए पहुंचे और मिंकू को टंकी से बाहर निकाल लिया। वह सकुशल है। बाद में मकान मालिक ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो सारा घटनाक्रम पता चला।