
झालरापाटन में भगवान की यात्रा के लिए तैयार किया गया रथ।
झालरापाटन. श्रीरंगजी श्रीमन नारायण उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय रथयात्रा उत्सव मंगलवार से शुरू होगा। सुबह 5 बजे आचार्य प्रेम शंकर शर्मा, आचार्य दिलीप शर्मा भगवान श्रीमन्नारायण का पंचामृत महा अभिषेक करेंगे। इसके पश्चात पूजा अर्चना होगी। सुबह 8 बजे महा आरती की जाएगी। दोपहर 12 बजे भगवान श्रीमन नारायण, श्रीदेवी, भूदेवी की प्रतिमा को पालकी में विराजमान किया जाएगा।
दोनों आचार्य एवं पंडित श्याम शर्मा पालकी में प्रतिमाओं का महा श्रृंगार करेंगे, पालकी को दोपहर एक बजे रथ में विराजमान किया जाएगा। श्रीमन नारायण मंदिर से दोपहर एक बजे बैंड बाजों, छड़ी चौबदार और लाव लश्कर, महिलाओं की भजन मंडली के साथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। जो मुख्य मार्गों से होकर निकलेगी।
मार्ग में जगह जगह श्रद्धालु प्रतिमा की आरती कर प्रसाद वितरण करेंगे। रथयात्रा शाम सात बजे इंदौर मार्ग स्थित श्रीमन्नारायण वृद्ध आश्रम काली तिवारी पहुंचेगी। बुधवार शाम को रथ यात्रा स्थल पर फूल बंगला मनोरथ दर्शन और भजन संध्या होगी।
गुरुवार शाम 4 बजे गोमती सागर तालाब के गणगौर घाट से कलश भरे जाएंगे। इसके बाद यहां से कलश यात्रा प्रारंभ होगी जो काली तिवारी पहुंचेगी। यहां पर शाम को प्रतिमा का महा अभिषेक एवं श्रृंगार दर्शन होंगे। उत्सव समिति सचिव इंदु शेखर पाटीदार ने बताया कि रथ यात्रा स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए इस दौरान वाहनों की पार्किंग और चाट पकौड़ी के ठेले गौ संसार गौशाला के सामने 40 फीट रोड पर खड़े होंगे।
आज निकलेगी रथयात्रा
डग. कस्बे में अग्रवाल समाज के तत्वावधान में मंगलवार को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं देवी सुभद्राजी की रथयात्रा बैंडबाजों के साथ निकाली जाएगी। यहां प्रतिवर्ष परंपरा अनुसार आषाढ़ सुदी दूज के अवसर पर पूरी में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं देवी सुभद्रा जी की रथयात्रा के साथ कस्बे के मुख्य बाजार स्थित जगदीश मन्दिर से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं देवी सुभद्राजी को रथ में विराजित कर शाम 4 बजे अग्रवाल समाज के तत्वावधान में रथयात्रा ब बैण्डबाजों के साथ प्रारम्भ होगी, जो कस्बे के परंपरागत मार्गों से होकर नगर परिक्रमा कर ऐतिहासिक एवं प्राचीन स्थल थानङ्क्षसहजी की बावड़ी पर पहुंचेगी, जहां रथयात्रा में धार्मिक भजन एवं विशेष पूजा अर्चना कर महाआरती कार्यक्रम आयोजित होंगे।
Published on:
19 Jun 2023 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
