2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

रस्सी से बांध कर पीटा, बाद में पुलिस को सौंपा

जिसको पीटा वह नाबालिग निकला, दूसरे को पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार किया

Google source verification

मनोहरथाना. मनोहरथाना कस्बे में साप्ताहिक हाट में तिरपाल की दुकान पर नेेट (पाल) की चोरी करते हुए दो जनों को देेखने पर दुकानदार के चिल्लाने पर आस पास के ग्रामीणों ने एक 16 वर्षीय नाबालिग को पकड़ लिया। इसके बाद उसे रस्सी से बांधकर मारपीट की गई। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दूसरे चोर को पकड़ लिया। वायरल वीडियो में दुकानदार डंडे से मारपीट करता नजर आ रहा है।
दुकानदार ईश्वरदास बागला ने बताया कि दो चोर उसकी दुकान पर नेेट (पाल) चुरा कर ले जा रहे थे। पता चलने पर वह चिल्लाया और आस पास के ग्रामीणों ने एक को पकड़ लिया। जिसके भागने के कारण दुकान पर रस्सी से बांध दिया और पुलिस को सूचना करवाई। दुकानदार ने बताया कि उसके नाम पते पूछने के लिए नहीं बताने पर मारपीट की। बाद में पुलिस को सौंप दिया। थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि कस्बे के सूरजपोल गेट के समीप लगी रस्से तिरपाल की दुकान से दो चोर नेट को चुरा कर ले जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां एक 16 वर्षीय नाबालिग को पकड़ कर रस्सी से बांध रखा था। जिसे पुलिस डिटेन कर थाने ले आई। वहीं दूसरे चोर थाना दांगीपुरा क्षेत्र के हरिपुरा निवासी मोरसिंह (23) पुत्र मदन लाल तंवर को भी तलाश कर शांतिभंग में गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग के परिजन को पाबंद कर सौंप दिया गया। दुकानदार के मारपीट करने की रिपोर्ट नहीं मिली है।