भीमसागर. झालावाड़-बारां मेगा हाइवे पर बाघेर घाटी मोड़ पर खानपुर की तरफ उतरते समय ट्रक के ब्रेक फेल होने से खाई में जा गिरा जिससे ट्रक चकनाचूर हो गया। हादसे में चालक और खलासी गंभीर घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता से जिला एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
यह भी पढ़ें : शराब तस्करी के लिए बना रखी नकली डाक पार्सल गाड़ी, अंग्रेजी शराब की 350 पेटी बरामद
खानपुर सीआई हरिसिंह मीणा ने बताया कि मध्यप्रदेश के आगर मालवा से मसूर भरकर दिल्ली ले जाते वक्त बुधवार अलसुबह करीब 4 बजे ट्रक बाघेर घाटी में उतरते समय अचानक ब्रेक फेल हो जाने से खाई में गिरने ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चालक हरियाणा निवासी कासम भाई एवं खलासी मोहम्मद शेफ जो चोटें आने पर एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया जिनका ईलाज जारी है।
यह भी पढ़ें : सात मीटर चौड़ा बनेगा स्टेट हाईवे 119, खर्च होंगे 106.53 करोड़
आगर मालवा से दिल्ली जा रहा था ट्रक
प्राप्त जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश के आगर मालवा से मसूर के कट्टे भरकर ट्रक झालावाड़ बारां के रास्ते होकर दिल्ली जा रहा था। अचानक बुधवार सुबह बाघेर घाटी मोड़ पर ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह ट्रक पहाड़ी से नीचे खाल में पलटी मारने की वजह चकनाचूर हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर खानपुर पुलिस ने मौका स्थल पहुँच घायल चालक खलासी को अस्पताल भर्ती करवाया। बाघेर घाटी में लगातार हो रहे हादसे सड़क सुरक्षा को लेकर रिडकोर को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।