झालरापाटन. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरधरपुरा के व्याख्याता एवं कवि शिवचरण सेन शिवा की हत्या की वारदात के आपराधिक षड्यंत्र में शामिल हार्डकोर अपराधी सहित दो जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि पुलिस ने 4 अप्रैल को गिरधरपुरा मार्ग पर व्याख्याता की हत्या करने एवं बाइक लूटकर ले जाने के मामले में पूर्व में विधि से संघर्षरत 3 बालक को संरक्षण में लेकर उनसे पूछताछ करने के बाद आपराधिक षड्यंत्र में उनके साथ शामिल दो अन्य जनों को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही पूछताछ में आपराधिक षड्यंत्र में दो और आरोपियों को पुलिस में बुधवार को कोटा जेल से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बालको ने पूछताछ में इस वारदात में दो और आरोपियों के शामिल होने की जानकारी दी जिस पर पुलिस ने झालावाड़ गोदाम की तलाई निवासी गुरजीत सिंह उर्फ रोमियो सरदार एवं सारोला थाना क्षेत्र के गाडरवाडा नूर जी हाल मुकाम कोटा उद्योग नगर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर तृतीय स्थित खटीको का मोहल्ला निवासी राहुल उर्फ चिंकू रेगर को कोटा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसमें से आरोपी गुरजीत सिंह के विरुद्ध पूर्व में भी 31 प्रकरण दर्ज है और वह झालावाड़ जिले का हार्डकोर अपराधी है। राहुल के विरुद्ध भी पूर्व में कई आपराधिक मामलों में प्रकरण दर्ज हैं।