23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेमलीखाम के ग्रामीणों को जलापूर्ति का इंतजार

गागरिन पेयजल परियोजना का मामला

3 min read
Google source verification
raypur

गागरिन पेयजल परियोजना का मामला

रायपुर. सेमलीखाम गांव में पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान हंै, गांव में लगे नल पॉइन्ट में पानी नहीं आ रहा है। इससे दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है। गांव में गागरिन पेयजल परियोजना के लगभग आधा दर्जन स्थानों पर नल पॉइंट लगा रखे हैं। आबादी लगभग एक हजार है, गांव को गागरिन पेयजल परियोजना से जोड़ा है लेकिन इन पॉइन्ट में पानी आने का समय निर्धारित नहीं होने से गांव वाले इन्तजार करते रहते हंै।
शाम को भी लोग डिब्बे, बर्तन लेकर पानी का इंजतार करते रहे। ओमप्रकाश पाटीदार, जगदीश पाटीदार, केलाश चन्द, कन्हैया लाल आदि ने बताया कि नलों में इन दिनों पानी नहीं आ रहा है। कई बार पानी आता है लेकिन कम। गांव में पांच हैण्डपम्प हंै लेकिन पानी रीतने से गांव वालों के पास पानी का जरिया कुएं ही हैं, जो गांव से दूर हैं। गत माह मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करने आए विकास अधिकारी को पानी की समस्या के बारे मे अवगत कराया था।
भैसोदा में 15 दिनों में हो रही पेयजल
भवानीमंडी. भैसोदा गांव के लोग 15 दिनों में पेयजल आपूर्ति होने से परेशान हंै। ग्रामीण हिरालाल माली, मुकेश धोबी, पवन मेहर, गिरिश भील ठाकुर ने बताया की पानी के लिए गांव के लोगो को 1 से 2 किमी दूर स्थित खेतों के कुंओं से पानी लाना पड़ता है। सरपंच सीताबाई गहलोत को भी अवगत कराया, लेकिन पंचायत ने समाधान नहीं किया।भैसोदामंडी के बाशिंदे भी पानी की समस्या को लेकर परेशान हैं। यहां भी नलों में नियमित जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को देर रात तक हैंडपंपों पर पानी भरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
— पानी की किल्लत चंबल से पानी की सप्लाई बंद होने से आई है। पूर्व में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रखी थी, लेकिन अब भैसोदा गांव में 3 बोरिंग खुदाए हैं, जिसमें से 1 बोरिंग में पानी आया है। वहीं भैसोदामंडी में भी 1 बोरिंग कराया है, बोरिंग में पानी कम हो गया है, इसलिए 7 दिन में एक बार जलापूति कर रहे हैं।
सीताबाई गेहलोत, सरपंच, ग्राम पंचायत भैसोदा

कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
झालावाड़. उत्तर प्रदेश में नन्ही बालिका की हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग के साथ ही विभिन्न संगठनों की ओर से श्रद्धांजली अर्पित की गई। सर्व ब्राह्मण महिला मंडल की ओर से शहीद निर्भय सिंह की प्रतिमा पर केंडल जलाए गए व दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महिला मंडल की जिलाध्यक्ष सीमा शर्मा, संध्या शर्मा, पुष्पलता दुबे, उज्वला कानोडे, वीणा दुबे, सुनीता दुबे, जीनू शर्मा, नुपूर दुबे, सुनीता, राजकुमार शर्मा, विवेक दुबे, दीपेश भार्गव, बूजराज दुबे, ओम पाठक व शहीद निर्भय सिंह के भाई अभय सिंह ने हत्यारों को फांसी देने की मांग की। गढ़ पार्क सेवा समिति की ओर से गढ़ पार्क में श्रृद्धांजलि अपित की गई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रईस पठान, दिनेश सक्सेना, मदन पाटीदार, मोहन खत्री, नरेन्द्र खत्री, भूपेन्द्र अग्रवाल, डॉ. जयन्त शर्मा, हरि सक्सेना, मुबारिक भाई, काशीराम, बाबू भाई, हेमराज शर्मा, गफूर भाई, विनोद, पदम जैन, खण्डेलवाल, अब्दुल मजीद, रमेश लोधा, किशन लाल भाटिया, रूपा खत्री, रहमान भाई उपस्थित रहे।

शिव मंदिर के निकट अतिक्रमण हटाने की मांग
झालावाड़. धनवाड़ा तालाब के निकट स्थित शिव मंदिर सेवा समिति की ओर से नगर परिषद को ज्ञापन देकर तालाब की पाल से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि निकट में ही सती माता का मंदिर भी है यहां दर्शनार्थियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

विधिक चेतना समिति की बैठक सम्पन्न
झालावाड़. जिला विधिक चेतना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह चौधरी ने की। बैठक में 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के बारे में चर्चा की गई। बैठक में प्राधिकरण के सचिव बी.एल. चंदेल, व अभिभाषक परिषद अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिवेदी सहित अन्य अधिवक्ता व अधिकारी उपस्थित रहे।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
झालावाड़. आवश्यक सेवाओं एवं महत्वपूर्ण विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मिनी सचिवालय के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी ने संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए सटीक प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जेवीवीएनएल, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, आरयूआईडीपी, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास व पशुपालन आदि वभागों के कार्यों की समीक्षा की।