23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

​​School locked : शि​क्षिका से ग्रामीण परेशान, स्कूल पर लगाया ताला

शिक्षिका ने पहले छात्रा से की मारपीट, फिर ग्रामीणों से अभद्रता की

Google source verification

झालावाड़ जिले के कांकड़दा स्कूल का मामला

सारोलाकलां. झालावाड़ जिले के खानपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत लीमी के कांकड़दा उप्रावि की शिक्षिका को हटाने की मांग को लेकर शनिवार सुबह लोगों ने स्कूल गेट के ताला जड़ दिया। इससे शिक्षक व बच्चे अंदर प्रवेश नहीं कर सके। ग्रामीणों ने कहा कि कक्षा 6 वीं की बालिका के साथ शिक्षिका ने मारपीट की और वे विद्यालय में आए दिन अनुशासनहीनता करती हैं। सूचना पर लीमी पीईईओ बाबूलाल वर्मा, हेड कांस्टेबल मौके पर पहुंचे। लोगों से समझाइश के बाद सुबह 9.30 स्कूल गेट के ताले खोले। वर्मा ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।

महिला शिक्षकों ने दिया परिवाद

शिक्षिका सीमा मीणा, दीपा मीणा व अनसुइयां गुर्जर ने शिक्षा विभाग अधिकारियों को दिए परिवाद में बताया कि स्कूल की छुट्टी के समय कक्षा 6 वीं बालिका के साथ शिक्षिका गिरिजा नागर बेरहमी से मारपीट कर रही थी। उन्होंने बीचबचाव किया तो मैडम ने उनके साथ अभद्रता की और मारपीट की धमकियां दी। जबकि इस तरह की घटनाएं पूर्व में स्कूल में हो चुकी हैं।

जांच समिति का गठन

उधर सीबीईओ बालचन्द नागर ने परिवाद की जांच के लिए समिति गठित कर जांच होने तक शिक्षिका गिरिजा नागर को कार्यमुक्त कर सीबीईओ कार्यालय खानपुर में उपस्थिति देने के आदेश दिए हैं। लीमी पीईईओ बाबूलाल वर्मा ने बताया कि लोगों ने स्कूल गेट के ताला जड़ दिया था। लोगों से समझाईश से ताला खुलवाया है स्कूल से मेडम नागर को कार्यमुक्त कर दिया है ।

शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्रा ने दी तहरीर रिपोर्ट में बताया कि शिक्षिका गिरिजा नागर ने शुक्रवार को उसके साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्दों से प्रताड़ित किया। पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ धारा 3 में मामला दर्ज किया, जांच खानपुर पुलिस उप अधीक्षक तरुणकांत सोमानी ने शुरू की है। उधर शिक्ष्रिका गिरिजा नागर की ओर से पुलिस ने स्कूल से घर जाने के दौरान छात्रा के पिता द्वारा स्कूटी से उसका हाथ खींचकर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है।